PRSU : बीएससी, बीकॉम और बीए की दोबारा जांची कॉपियां तो 349 हो गए पास, 197 फेल से पूरक में

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)द्वारा सोमवार को बीएससी, बीसीए तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष (B.Sc, BCA and B.Com second)के पुनर्मूल्यांकन (revaluation) परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बीकॉम और बीएससी में बड़ी संख्या में छात्रों के परिणाम में परिवर्तन हुआ है। बीसीए के कुछ छात्रों के नतीजे भी बदले हैं, लेकिन यह बीकॉम और बीएससी की तुलना में कम रहे। तीनों विषयों को मिलाकर 349 छात्र पूरक अथवा अनुत्तीर्ण श्रेणी से उत्तीर्ण श्रेणी में आ गए हैं। फेल से पूरक की श्रेणी में आने वाले छात्रों की संख्या 197 रही है। पुनर्मूल्यांकल नतीजों के अलावा रविवि ने 6 सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे भी जारी किए हैं।
बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 160 छात्र शामिल हुए। इनमें से 70.63 प्रतिशत अर्थात 113 छात्र उत्तीर्ण रहे। एमए फिलॉसफी एंड योगा के नतीजे 92.59 प्रतिशत रहे। 26 छात्रों ने इसकी परीक्षा दिलाई थी। इसके अलावा एमबीए एटीकेटी प्रथम सेमेस्टर, एमबीए द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी एटीकेटी प्रथम सेमेस्टर तथा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम भी रविवि ने अपने आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं।
खिलाड़ियों के परिणाम भी जारी
रविवि ने नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए हैं। इन परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा रविवि द्वारा आयोजित की जाती है। दर असल विवि की परीक्षा तथा नेशनल गेम्स एक ही दिन होने के कारण छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में रविवि इन छात्रों के लिए पृथक रूप से विशेष परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस बार सभी संकाय मिलाकर 17 खिलाड़ी छात्रों के लिए रविवि ने परीक्षाएं ली थी। इनमें से 9 छात्र उत्तीर्ण तथा 5 अनुतीर्ण रहे हैं। शेष 3 छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है।
किसमें, कितना बदलाव
- बीसीए द्वितीय वर्ष में 6 छात्र पूरक से पास हो गए हैं। 31 छात्रों के अंक बढ़े हैं, लेकिन परिणाम अपरिवर्तित रहे। वहीं 12 छात्रों के अंक घटे भी हैं।
- बीकॉम द्वितीय वर्ष में 21 छात्र फेल से पास हो गए हैं। पूरक से पास होने वाले छात्रों की संख्या 124 रही। फेल से पूरक की श्रेणी में 54 छात्र पुनर्मूल्यांकन के बाद आ गए हैं। 185 छात्रों के अंक बढ़े हैं तथा 174 के अंक घटे हैं, लेकिन इनके नतीजों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
- बीएससी द्वितीय वर्ष में 41 छात्र फेल से पास तथा 157 पूरक से पास हो गए हैं। फेल से पूरक की श्रेणी में 143 छात्र आ गए हैं। इनके अलावा 273 छात्रों के अंक घटे हैं तथा 453 के अंक बढ़े हैं, लेकिन नतीजे अपरिवर्तित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS