PSC : पीएससी ने कहा, दिक्कत है तो हमारे पास आएं सोशल मीडिया पर शेयर ना करें उत्तरपुस्तिकाएं

रायपुर। मुख्य सेवा भर्ती परीक्षा (Main Service Recruitment Examination) 2021 के परिणाम जारी होने के बाद से विवादों में आए पीएससी (PSC)ने अब छात्रों की अर्जी सुनने का फैसला किया है। अधिसूचना जारी कर पीएससी ने कहा है कि अंकों में विसंगति होने पर अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के साथ अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission)के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि विगत कुछ दिनों से आयोग द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रियाओं पर कुछ सोशल मीडिया व अन्य माध्यम में उत्तर पुस्तिकाएं वायरल (viral) की जा रही हैं। इसमें प्रश्नों के आधे- अधूरे उत्तरों का स्क्रीनशॉट लेकर इमेज क्लिप तैयार किया जा रहा है। इसके बाद इसे यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि प्रश्न के अनुरूप उत्तर न होने पर भी अंक प्रदान किए गए हैं। यदि ऐसा किसी अभ्यर्थी के साथ घटित हुआ हो तो उक्त संबंध में आयोग कार्यालय (Commission office)में शिकायत कर सकते हैं।
पहचान कर पाना मुश्किल
पीएससी के अवर सचिव के अनुसार, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2022 में 2 हजार 661 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अतः सोशल मीडिया में प्रसारित उत्तर पुस्तिकाओं के 1 या 2 पृष्ठ (प्रश्न के आधे-अधूरे उत्तरों के स्क्रीनशॉट इमेज क्लिप) के आधार पर उक्त उत्तर पुस्तिका किस अभ्यर्थी के है, यह आयोग स्तर पर पहचान किया जाना संभव नहीं है। केवल इमेल के आधार पर उक्त तथ्यों की जांच किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः सोशल मीडिया में प्रसारित उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठ से संबंधित अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के साथ आयोग कार्यालय में अभ्यावेदन प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
लगातार ट्रोल हो रहा पीएससी ली वायरल हो रही हैं, जिनमें
पीएससी बीते कई माह से अपने परिणाम और विश्वसनीयता को लेकर ट्रोल हो रहा है। सोशल साइट्स पर चयनित अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदारों की सूची वायरल होने के साथ ही कई अन्य छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं पीएससी के मूल्यांकन पर सवाल उठाए गए हैं। राजनीतिक दल और छात्र संगठन इसे लेकर लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बीते दिनों एबीवीपी ने भी इसे लेकर बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद पीएससी ने छात्रों से आपत्तियां बताने अधिसूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS