PSC Scam : दुर्गा, छग और साइंस कॉलेज में भिड़े एनएसयूआई - एबीवीपी,कई छात्र चोटिल

PSC Scam :  दुर्गा, छग और साइंस कॉलेज में भिड़े एनएसयूआई - एबीवीपी,कई छात्र चोटिल
X
एबीवीपी द्वारा पीएससी भर्ती में हुए घोटाले और महिला सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एबीवीपी के पदाधिकारी शहर के मुख्य कॉलेजों में पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। पीएससी घोटाले (PSC scam)को लेकर एनएसयूआई (NSUI)और एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। केवल एक महाविद्यालय नहीं बल्कि शहर के तीन प्रमुख महाविद्यालयों दुर्गा कॉलेज (Durga College),साइंस कॉलेज (Science College)और छत्तीसगढ़ कॉलेज (Chhattisgarh College)में मारपीट (fighting)की ये घटनाएं हुई है।

दरअसल, एबीवीपी द्वारा पीएससी भर्ती में हुए घोटाले और महिला सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एबीवीपी के पदाधिकारी शहर के मुख्य कॉलेजों में पहुंचे। जब छात्रों से हस्ताक्षर लेने वे कैंपस में पहुंचे तो सभी जगह पर एनएसयूआई के पदाधिकारी उनसे भिड़ गए। छत्तीसगढ़ और साइंस कॉलेज में सामान्य धक्का-मुक्की की ही स्थिति निर्मित हुई, लेकिन दुर्गा महाविद्यालय में छात्रों के मध्य हिंसक झड़प हुई। यहां दर्जनों छात्र आपस में एक-दूसरे से गेट के भीतर और बाहर पार्किंग में गुत्थम-गुत्था होते रहे। कई छात्र इसमें चोटिल हुए हैं। कुछ छात्रों के कपड़े भी फट गए। एक छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। गंभीर स्थिति में कोई छात्र नहीं है। माहौल को बिगड़ा देखकर प्रबंधन द्वारा पुलिस भी बुला ली गई। छात्रों को अलग करवाकर मामला शांत कराया गया। हालांकि किसी भी महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा एफआईआर या किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। सभी जगहों पर छात्रों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

एक-दूसरे पर आरोप

दोनों ही छात्रसंगठन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एनएसयूआई का कहना है कि एबीपीवी के बाहरी छात्र कैंपस में घुसकर उत्पाद मचा रहे थे। उन्हें मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वहीं एबीवीपी का कहना है कि एनएसयूआई द्वारा पीएससी घोटाले को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान का विरोध किया जा रहा है। घोटालेबाजों के समर्थन में ही एबीवीपी पदाधिकारियों संग मारपीट की गई। सोमवार की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल होता रहा।

कड़ी कार्रवाई करेंगे

दुर्गा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रोभिता मुखर्जी ने बताया कि, छात्रों को समझाइश दी गई है। यदि छात्र आगे ऐसा करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दबाव बना रहे थे

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि, वे कैंपस में घुसकर छात्रों पर अनावश्यक दबाव बना रहे थे। उन्हें रोका तो वे उग्र हो उठे।

छात्र विरोधी मानसिकता

एबीवीपी के मीडिया संयोजक शुभम जायसवाल ने बताया कि ,एनएसयूआई ने भयभीत होकर अभाविप को बलपूर्वक रोकना का प्रयास किया। ये उनकी छात्र और महिला विरोध मानसिकता को दर्शाता है।

Tags

Next Story