PSC Scam : विरोध प्रदर्शन के चलते रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर जाने से बचें...काम पर जाने के लिए कहां से निकलें...पढ़िए

PSC Scam : विरोध प्रदर्शन के चलते रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर जाने से बचें...काम पर जाने के लिए कहां से निकलें...पढ़िए
X
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने वाले हैं। जिसके चलते पूरे शहर में पुलिस की तरफ से बैरी गेटिंग लगा दिए गए है। साथ ही कई सड़कों का तो मार्ग बदल दिया गया है। आपके लिए किस रूट जाना होगा सही...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- पीएससी घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है। इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने वाले हैं। जिसके चलते पूरे शहर में पुलिस की तरफ से बैरी गेटिंग लगा दिए गए है। साथ ही कई सड़कों का तो मार्ग बदल दिया गया है। यानी आपको विरोध प्रदर्शन की वजह से अपना रूट बदलना होगा। इस प्रदर्शन की वजह से जानिए कहां-कहां बंद किया गया है।

इन सड़क मार्गो को किया गया बंद...

1. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक और काली माई चौक से कबीर चौक को बंद कर दिया गया है

2. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक बंद है

3. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक को भी बंद कर दिया है

4. सीएम हाउस में घेराव की वजह से सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक बंद है

5. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा भी बंद है

6. बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक बंद कर दिया है

यहां से रूट डायवर्ट किया गया है...

1) महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की तरफ न जाए...आप सभी सीधा महिला थाना चौक से बंजारी चौक की तरफ से निकलें।

2) खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की तरफ जाने वाले खजाना चौक से शास्त्री चौक और बंजारी चौक से महिला थाना होकर निकलें। सिविल लाइन और पीडब्ल्यूडी चौक से भी आ सकते हैं।

3) पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस और भगत सिंह चौक की तरफ जाने वाले पीडब्ल्यूडी चौक से नेताजी चौक और कटोरा तालाब से केनाल रोड और आनंद नगर चौक होकर निकलें।

4) बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले बुढ़ेश्वर चौक से कैलाशपुरी और चांदनी चौक से पुलिस लाइन गेट होते हुए कालीबाड़ी होकर निकल सकते है।

Tags

Next Story