रविवि की वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू, जानें पूरा विवरण

पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है। वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्र 2 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को इसके लिए 21 मार्च तक का समय दिया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ वे 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। नियमित के साथ प्राइवेट छात्र भी इस अवधि में आवेदन कर सकेंगे।
छात्र रविवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रविवि द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन पहले ही प्रारंभ कर दिए गए हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए 2 मार्च तक बिना विलंब शुल्क आवेदन किए जा सकते हैं।
इसके बाद आवेदन करने पर छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा। गौरतलब है कि इस बार छात्रों को ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं देनी होंगी। बीते सत्र में कोरोना के चलते छात्रों ने घर से ही पर्चे हल करके दिए थे। मौजूदा शैक्षणिक सत्र में छात्रों को किसी तरह की रियायत विश्वविद्यालय द्वारा नहीं दी जाएगी।
ऑनलाइन कक्षा में भी 75 फीसदी उपस्थिति
सामान्य दिनों में उन्हीं छात्रों को नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाती रही है जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी रहती है। इस वर्ष भी यह व्यवस्था मान्य रहेगी। छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं में 75 फीसदी उपस्थिति रहने पर ही वे परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो सकेंगे। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर छात्र रविवि हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS