रविवि ने शुरू की कॅालेजों को बी और सी ग्रेड से बचाने की कवायद, समझाई जा रही नैक की बारीकियां

स्वयं से संबद्ध महाविद्यालयों को बी और सी ग्रेड से बचाने पं. रविशंकर शुक्ल विवि अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहा है। अगले वर्ष रविवि की नैक ग्रेडिंग प्रस्तावित है। इससे पहले कई महाविद्यालयों ने मौजूदा सत्र में ग्रेडिंग के लिए आवेदन दिया है। रविवि से संबद्ध अधिकतर महाविद्यालय बी तथा सी ग्रेडिंग वाले ही हैं। गिनती के ही महाविद्यालय हैं जिन्हें नैक ने ए ग्रेडिंग प्रदान की है। रविवि अपने कॉलेजों की स्थिति सुधारने की कोशिश कर रहा है इसलिए अब ग्रेडिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
संक्रमण के चलते रविवि द्वारा फिलहाल महाविद्यालयों को ऑनलाइन टिप्स ही दिए जा रहे हैं। इसके लिए रविवि द्वारा विशेष टीम बनाई गई है। जिन महाविद्यालयों में पहले भी नैक की टीम आ चुकी है तथा जिनकी ग्रेडिंग अन्य कॉलेजों की तुलना में बेहतर है वहां के विशेषज्ञ अन्य संस्थानों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
सूक्ष्म चीजों पर फोकस
रविवि द्वारा उन गलतियों को ढूंढा जा रहा है जिसके कारण कॉलेजों को अच्छी ग्रेडिंग नहीं मिल पाती। टीम की मानें तो अधिकतर महाविद्यालयों में अच्छी सुविधाएं होने के बाद भी प्रस्तुतिकरण बेहतर नहीं होता। इस कारण भी वे पिछड़ रहे हैं। इस बार रविवि इन सूक्ष्म चीजों पर विशेष फोकस कर रहा है ताकि महाविद्यालय इनमें ना पिछड़े। कई कॉलेज ऐसे भी हैं जो नैक के लिए आवेदन करना तो चाहते हैं लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे ग्रेडिंग में शामिल नहीं हो पाते हैं। इन संस्थानों की भी दुविधा दूर करते हुए प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS