रविवि का प्राचार्यों को खत- वक्त बीतने के बाद आवेदन करते हैं छात्र, परिस्थितियां संभालें

पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए हैं। छात्रों को 25 जुलाई से 6 अगस्त तक समय आवेदन के लिए दिया गया है। 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के बीच ही रविवि ने सभी महाविद्यालयों को खत जारी किया है। इसमें रविवि ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा है कि ऑनलाइन आवेदन की तारीख गुजर जाने के पश्चात छात्रों द्वारा महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से ऑफलाइन आवेदन के लिए संपर्क किया जाता है।
ऑफलाइन आवेदन के कारण परीक्षा संबंधित कार्यों में विलंब होता है। परीक्षा आयोजन की तैयारियां भी इससे बाधित होती हैं। रविवि ने सभी प्राचार्यों तथा विवि अध्ययनशाला के विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे छात्रों को आवेदन तिथि के संदर्भ में सूचित करें। कोई भी योग्य छात्र आवेदन से वंचित ना रह जाए। इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखें। रविवि ने स्पष्ट किया है आवेदन के लिए निर्धारित तारीख बीत जाने के बाद किसी भी छात्र को अवसर नहीं दिया जाएगा।
तकनीकी कठिनाइयां
रविवि का कहना है कि कई तरह की तकनीकी कठिनाइयाें का सामना ऑफलाइन आवेदन के कारण करना पड़ता है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का डाटा रविवि के पास रिकॉर्ड में होता है। जबकि तिथि बीतने के बाद ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का डाटा व अन्य जानकारियां ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ती है। इसमें वक्त लगने के साथ ही कई बार तकनीकी त्रुटि भी हो जाती है। परिणाम जारी करने के वक्त भी डाटा संकलन व अन्य कार्यों में विवि के समक्ष परेशानियां आती हैं। रविवि का शैक्षणिक सत्र कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही पिछड़ चुका है। प्रबंधन इसे संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। इसलिए इस बार सख्ती बरती जा रही है।
सेंटर फॉर बेसिक साइंस के नतीजे जारी
रविवि ने गुरुवार को सेंटर फॉर बेसिक साइंस के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। इनमें से तीसरे सेमेस्टर के नतीजे 100 फीसदी रहे हैं। एमएड प्रथम सेमेस्टर, एमएससी बायोसाइंस, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी एंथ्रोपोलॉजी तथा एमएससी इलेक्ट्रानिक्स प्रथम सेमेस्टर के नतीजे भी 100 प्रतिशत रहे हैं। बीएएलएलबी एटीकेटी, एमए भूगोल प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एमएससी फिजिक्स प्रथम सेमेस्टर तथा बीपीएड प्रथम सेमेस्टर के परिणाम भी रविवि ने अपने आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS