पं. रविशंकर शुक्ल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं अगले माह, वार्षिक परीक्षाएं April में होगी आयोजित

पं. रविशंकर शुक्ल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं अगले माह, वार्षिक परीक्षाएं April में होगी आयोजित
X
पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा अगले माह सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। विवि प्रबंधन द्वारा समय-सारिणी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। इसके अलावा वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल अंत से शुरू हो सकती हैं।

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा अगले माह सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। विवि प्रबंधन द्वारा समय-सारिणी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। इसके अलावा वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल अंत से शुरू हो सकती हैं। महाविद्यालयों को भी अध्ययन-अध्यापन कार्य में तेजी लाने निर्देश दे दिए गए हैं।

महाविद्यालयों द्वारा छात्रों से असाइनमेंट मंगाए जा रहे हैं। असाइनमेंट जमा करने सभी महाविद्यालयों ने अंतिम तारीखें निर्धारित कर दी हैं। इन असाइनमेंट के आधार पर छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक तय होंगे।

रविवि द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। छात्र 2 मार्च तक बगैर विलंब शुल्क आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात विलंब शुल्क के साथ छात्रों को आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही रखी गई है। वहीं वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह के अंत से प्रारंभ की जा सकती हैं। इसके साथ ही प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए भी परीक्षाओं का आयाेजन किया जाएगा।

छात्रवृत्ति के लिए भी मंगाए आवेदन

रविवि अध्ययनशाला के छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। ऐसे छात्र जिन्हें पहले से किसी अन्य तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिलती हो, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 मार्च तक छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। छात्र कल्याण विभाग द्वारा यह स्कॉलरशिप दी जानी है।

आवेदन के साथ ही अन्य दस्तावेज भी छात्रों को पेश करने होंगे। सभी विभागों को अपने छात्रों को इस संदर्भ में सूचित करने कहा गया है ताकि इसका लाभ उन्हें मिल सके।तैयारी चल रहीपरीक्षाओं की तैयारी चल रही है। परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। तारीख अभी तय नहीं हुई है।



Tags

Next Story