लॅाकडाउन में लॅाक रहा रविवि का सर्वर और हेल्प सिस्टम, आवेदन पोर्टल के लिए गुहार

लॅाकडाउन में लॅाक रहा रविवि का सर्वर और हेल्प सिस्टम, आवेदन पोर्टल के लिए गुहार
X
पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा पूरक के परिणाम जारी किए जाने के साथ ही यह फैसला लिया गया है कि इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को आवेदन करने के लिए एक और माैका दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य छात्रों के लिए भी आवेदन पाेर्टल खोलने की मांग की जा रही है।

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा पूरक के परिणाम जारी किए जाने के साथ ही यह फैसला लिया गया है कि इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को आवेदन करने के लिए एक और माैका दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य छात्रों के लिए भी आवेदन पाेर्टल खोलने की मांग की जा रही है। रविवि द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन मार्च अंत में प्रारंभ किए गए थे। लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल तय की गई थी। तकनीकी खराबी के चलते बड़ी संख्या में छात्र इसके लिए आवेदन नहीं कर सके थे।

गौरतलब है कि रविवि द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी सहित कई विषयों की पूरक परीक्षाओं के परिणाम गत दिनों जारी किए गए। हजारों की संख्या में छात्र इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं। इन उत्तीर्ण छात्रों के लिए रविवि एक सप्ताह के लिए फिर से आवेदन पोर्टल खोलेगा। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही होंगे। संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बंद कर दिए थे काउंटर

रविवि द्वारा जब वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन मंगाए जा रहे थे, तब कई तरह की खामियां सर्वर में फॉर्म भरे जाने के दौरान सामने आ रही थीं। ओटीपी नहीं आना, पेमेंट में परेशानी, फोटो अथवा अन्य सर्टिफिकेट अपलोड नहीं होने सहित कई दिक्कतों का सामना छात्रों को करना पड़ा। ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए रविवि में हेल्पडेस्क बनाए गए थे। कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण इन काउंटर को भी बंद कर दिया गया था। इसके पश्चात लॉकडाउन के कारण छात्र अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सके। बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए हैं इसलिए इन्हें भी एक और मौका देने की मांग की जा रही है।

वार्षिक परीक्षाएं 7 से

रविवि की वार्षिक परीक्षाएं 7 जून से प्रारंभ हाे सकती हैं। 24 मई से सेमेस्टर परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। विवि प्रबंधन सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद ही वार्षिक परीक्षाएं लेने के मूड में है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या भीड़भाड़ वाली स्थिति निर्मित न हो। वार्षिक परीक्षाओं के लिए रविवि द्वारा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। समय-सारिणी जल्द ही घोषित की जाएगी।


Tags

Next Story