PTRSU ने छात्रों के लिए बढ़ाई परीक्षा फार्म भरने की तारीख, 30 मई तक भर सकेंगे फार्म

X
By - Akshay Sahu |22 May 2021 7:39 PM IST
17 मई को घोषित हुए बीए, बीए क्लासिक, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीएचएससी और बीपीई के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए 18 मई से 22 मई तक खोला गया था, जिसे बढ़ाकर 30 मई कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए परीक्षा फार्म की तारीख बढ़ा दी है। स्नातक स्तर की सभी परीक्षाओं के फार्म भरने की तारीख को बढ़ाया गया है। इसके तहत इस साल परीक्षा देने वाले छात्र 30 मई तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
17 मई को घोषित हुए बीए, बीए क्लासिक, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीएचएससी और बीपीई के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए 18 मई से 22 मई तक खोला गया था, जिसे बढ़ाकर 30 मई कर दिया गया है। सुपर सप्लीमेंट्री आने वाले जो छात्र फार्म नहीं भर पाए थे वे भी फार्म भर सकेंगे।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS