आज शाम पुनिया आएंगे रायपुर, खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, मरकाम बोले- इस प्रत्याशी पर लगाएंगे दांव...

आज शाम पुनिया आएंगे रायपुर, खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, मरकाम बोले- इस प्रत्याशी पर लगाएंगे दांव...
X
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम चार बजे रायपुर पहुंचेंगे. पुनिया आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक निर्धारित है. बैठक को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी.

रायपुर. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम चार बजे रायपुर पहुंचेंगे. पुनिया आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक निर्धारित है. बैठक को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी.

2023 विधानसभा चुनाव से पहले इसे हम सेमीफाइनल्स के तौर पर देख रहे हैं. जीतने वाले प्रत्याशी पर दांव लगाएंगे. राज परिवार के दावेदारी को लेकर बोले कि उनमें से अब तक किसी ने कांग्रेस प्रवेश नहीं किया है. अगर कोई कांग्रेस प्रवेश करता है तो उसपर भी विचार करेंगे.

बता दें कि राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दरअसल नवंबर 2021 से खैरागढ़ विधानसभा सीट खाली है. जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद फिर से खैरागढ़ विधानसभा में उप चुनाव कराए जा रहे हैं.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव की प्रक्रिया होली के एक दिन पहले 17 मार्च से शुरू हो जाएगा और 24 मार्च तक प्रत्याशी पर्चा डाल सकते हैं. गौरतलब है कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का 4 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद से ये सीट खाली है. वहीं अब इस सीट में उप चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी और जोगी कांग्रेस तीनों ही पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

Tags

Next Story