महिला ने थाने में मचा दिया हंगामा: एक तो पर्स चोरी गई, ऊपर से पुलिस चोरी की नहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने पर अड़ी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला का दुर्गा पंडाल से दर्शन के दौरान पर्स चोरी हो गया। महिला जब चोरी की FIR दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने मना कर दिया। जिस महिला ने थाने में ही हंगामा कर दिया। तब फिर पुलिस ने दबाव में आकर मामला दर्ज किया। इसके बाद महिला जब महिला देर रात फिर पंडाल पहुंची तो उसका पर्स वही नीचें गिरा पड़ा हुआ था, लेकिन उसमें रखे पैसे गायब थे। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। सुमन उन्नी दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन के लिए गई थीं। दुर्गा स्टेज से निकल कर मेले में झूले की तरफ गईं तो देखा पर्स चोरी हो गया है। पर्स में डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड गाड़ी का लाइसेंस, गाड़ी के पेपर, वोटर आईडी, पेन ड्राइव और 2200 रुपए थे। सीएसपी राकेश जोशी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला क्या आरोप लगा रही है, जब मेरे पास शिकायत आएगी तब मैं मामले की जांच करुंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS