PWD कर्मचारी की हत्या, गृहमंत्री के दौरे के ठीक पहले वारदात

PWD कर्मचारी की हत्या, गृहमंत्री के दौरे के ठीक पहले वारदात
X
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर की दिनदहाडे हत्या कर दी गई है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब जिले में पीडब्ल्यूडी और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का दौरा भी निर्धारित है पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। जिले में आज पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे बेमेतरा में सनसनी का माहौल है।

जानकारी मिली है कि बेमेतरा के पिपरी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास यह घटना हुई है। मृतक कर्मचारी का नाम गणेश सिंह वर्मा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि आज ही गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू का यहां दौरा निर्धारित है। मंत्री के दौरे के ठीक पहले यह वारदात हुई है।

Tags

Next Story