धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, मौके पर पहुंचे एसपी

रायपुर: नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर सोमवार को बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान भीड़ ने एक चर्च में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने हंगामा बढ़ते देखा और समझाने पहुंची तो उपद्रवियों ने नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। उनका सिर फूट गया है। वहीं पथराव में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी को जगदलपुर रेफर किया गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बस्तर आईजी पी. सुंदरराजन को वहां भेजा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत एडका के आश्रित गांव गोर्रा में रविवार को ईसाई मिशनरी के लोग बैठक कर रहे थे। इस दौरान आदिवासियों से धर्मांतरण को लेकर उनका विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। सोमवार को आदिवासी समुदाय ने इसे लेकर बंद का आव्हान किया था। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
गृहमंत्री ने की शांति की अपील
नारायणपुर में धर्मांतरण की घटना पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, स्थिति अब कंट्रोल में है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बस्तर आईजी को मौके पर भेजा गया है। घटना में भाजपा-आरएसएस का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। गृहमंत्री ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
आदिवासियों का उत्पीड़न चरम पर : साव
बस्तर संभाग के नारायणपुर में हुए आदिवासियों पर हमले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, कांग्रेस राज में आदिवासियों का उत्पीड़न अपनी चरम सीमा को लांघ रहा है। कांग्रेस सरकार के संरक्षण की वजह से आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आदिवासियों का उत्पीड़न और उन्हें अपमानित करना अब रोज का काम हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS