मुठभेड़ पर फिर उठे सवाल : क्रॉस फायरिंग में ग्रामीण की मौत का आरोप, शव गांव में रखकर प्रदर्शन, बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोग

मुठभेड़ पर फिर उठे सवाल : क्रॉस फायरिंग में ग्रामीण की मौत का आरोप, शव गांव में रखकर प्रदर्शन, बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोग
X
मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई है। ग्रामीण का नाम पुनेम लखमू बताया जा रहा है। गांव वालों का आरोप है कि, पुलिस ने लखमू को मारा है। हालांकि, पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत होने की जानकारी न होने की बात कही है। पढ़िए पूरी खबर...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है। इसी के चलते बुधवार को बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई है। ग्रामीण का नाम पुनेम लखमू बताया जा रहा है। गांव वालों का आरोप है कि, पुलिस ने लखमू को मारा है। हालांकि, पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत होने की जानकारी न होने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि, मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। यह पूरा मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बीजापुर-सुकमा जिले के सरहदी इलाके गुंडम और छुटवाई के जंगलों में भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसके बाद DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही जवान जंगलों में पहुंचे वहां घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

पुलिस ने ग्रामीण की मौत की बात को नकारा

ASP चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नक्सलियों को नुकसान हुआ है। घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है। कि कई नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सारे जवान सुरक्षित हैं। मौके से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान किसी ग्रामीण की मौत को पुलिस नकार रही है। पुलिस का कहना है कि, मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत होने की जानकारी उन्हें नहीं है। मृतक ग्रामीण पुनेम लखमू का शव गुंडेम गांव में ही रखा गया है। यहां पर आस-पास के कई गांवों के ग्रामीण भी इकट्ठा हो रहे हैं।


Tags

Next Story