नक्सल हमले पर सवाल : पूर्व मंत्री ने पूछा- संवेदनशील इलाके में बखौफ घूमने की हिम्मत कहां से मिलती है? हमला प्रायोजित तो नहीं..

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कांग्रेस विधायक के काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन पर नक्सली गोलीबारी की घटना पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का बड़ा बयान आया है। गागड़ा ने पूरे घटनाक्रम की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है। यहां भैरमगढ़ स्थित अपने निवास पर पत्रवार्ता में गागड़ा ने कहा कि, हमले के पीछे की वास्तविक तस्वीर बाहर आनी चाहिए। चूंकि घटना के बाद गृहमंत्री और विधायक के बयान में जैसा विरोधाभास नजर आया है, उससे घटना की सत्यता उजागर करना जरूरी हो गया है।
श्री गागड़ा ने कहा कि विधायक विक्रम सुरक्षा ताक पर रखकर चलते हैं। गृहमंत्री के बयान से यह साफ हो जाता है। नक्सल हमले में हमने अपने नेताओं को खोया है, लेकिन विधायक की सुरक्षा को लेकर लापरवाही का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि घटना के चंद घण्टों बाद विधायक क्रिकेट खेलने में मशगूल होते हैं, जबकि विधायक को पूरे विषय में गम्भीरता दिखानी चाहिए थी।
मंत्री-विधायकों में तालमेल नहीं-
गृहमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए महेश गागड़ा ने कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री -विधायकों में कोई तालमेल नहीं है। इसकी बानगी कल की घटना के बाद देखने को मिली है। साढ़े चार साल बाद गृहमंत्री का किसी घटना पर बयान आता है वो भी अपने ही पार्टी के विधायक के खिलाफ।
नक्सल इलाके में बेखौफ घूमने की हिम्मत कहां से आई
गागड़ा ने सवाल करते कहा कि उनकी जांच की मांग जायज है, चूंकि विधायक जिस तरह सुरक्षा ताक पर रख दौरा कर रहे हैं, सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर संवेदनशील इलाके में विधायक को बेखौफ घूमने की हिम्मत कहां से मिल रही है। तमाम बिंदुओं की जांच निहायत जरूरी हो गई है। देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS