3 फरवरी को रायपुर आएंगे राहुल गांधी, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ

3 फरवरी को रायपुर आएंगे राहुल गांधी, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ
X
राज्य शासन द्वारा बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी को आधिकारिक आमंत्रण भेजा गया था. जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने 3 फरवरी को रायपुर आने की सहमति दे दी है. राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.

रायपुर. राज्य शासन द्वारा बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी को आधिकारिक आमंत्रण भेजा गया था. जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने 3 फरवरी को रायपुर आने की सहमति दे दी है. राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा 3 फरवरी को राज्योत्सव स्थल, रायपुर से राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ तथा नवा रायपुर में बनाए जा रहे 'सेवाग्राम' का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है.

1 फरवरी को होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक

विधानसभा में आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भूपेश कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी. राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ, नवा रायपुर प्रस्तावित सेवाग्राम के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जा सकता है. बैठक में किसानों मजदूरों व शासकीय कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं.

Tags

Next Story