CG Politics : राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर आरोप, कहा-टीएस बाबा और वेणुगोपाल सहित कांग्रेस नेताओं के फ़ोन हैं हैक

CG Politics : राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर आरोप, कहा-टीएस बाबा और वेणुगोपाल सहित कांग्रेस नेताओं के फ़ोन हैं हैक
X
राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेसी नेताओं का फ़ोन हैक करने का आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की घोषणा हो चुकी है, और दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता दिल्ली से आकर चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेसी नेताओं का फ़ोन हैक करने का आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है। राहुल गांधी ने फोन निर्माता कंपनी Apple की तरफ से आए एक ईमेल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके फोन को हैक कर उसकी टैपिंग की जा रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं। अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि, Apple की तरफ से जानकारी मिली है कि, वेणु गोपाल, पवन खेड़ा, महुआ मोइत्रा और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के भी फोन को हैक किया गया है।

Tags

Next Story