CG Election: बलौदाबाजार में बोले राहुल-पीएम मोदी नहीं चाहते छत्तीसगढ़ का विकास, दिल्ली में कांग्रेस सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में बनेंगे 2 से 3 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

CG Election: बलौदाबाजार में बोले राहुल-पीएम मोदी नहीं चाहते छत्तीसगढ़ का विकास, दिल्ली में कांग्रेस सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में बनेंगे 2 से 3 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
X
पीएम नरेंद्र मोदी यहां आते हैं और यहां ही नहीं वे जहां भी जाते हैं मेरे बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं। मुझे गाली देते हैं लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, मेरा लक्ष्य है कि जितना पैसा मोदी उद्योगपतियों को देते हैं तो मैं उतना ही पैसा मैं गरीबों, किसानों, छोटो दुकानदारों, बेरोजगारों को दूंगा। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए बलौदाबाजार पहुंचे हैं। बलौदाबाज़ार में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा की और गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को सालाना 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का पैसा उद्योगपतियों को दे दिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से कहा कि, पिछला चुनाव खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी से मेरी पहली मिटिंग हुई। मीटिंग में मैंने उनको एक दो चीजें साफ-साफ कही, पहली चीज यह कि आज से पहले यहां बीजेपी की सरकार थी और उन्होंने जो काम किया वो अरबपतियों के लिए किया, बड़े ठेकेदारों के लिए किया बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से, युवाओं से और छोटे दुकानदारों से पैसा छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैनें सीएम भूपेश बघेल से कहा कि, जितना पैसा बीजेपी ने पिछले पांच साल में लोगों से लिया है उतना ही पैसा आपको छत्तीसगढ़ के लोगों की जेब में वापस डालने होंगे।

कर्जमाफी वाले आदेश पर मेरे सामने सीएम ने हस्ताक्षर किया

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, दूसरा बात जो मैनें सीएम भूपेश बघेल से कही कि, हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से जो वादा किया था जैसे कर्जमाफी का, जिसको लेकर यहां के किसानों ने हम पर भरोसा किया, इसलिए हमने जो वादे किए हैं उनको आप तुरंत पूरा करना है। इस पर सीएम भूपेश बघेल जी मेरे सामने कागज पर हस्ताक्षर किया और किसानों के कर्ज का बोझ हमेशा के लिए उतार दिया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हमने किसान न्याय योजना देने का वादा किया था,उस पर सीएम भूपेश बघेल ने मुझसे कहा कि, राहुल जी हमने निर्णय ले लिया है कि, 23 हजार करोड़ रुपये हम किसानों के खाते में डाल रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने मुझसे आगे कहा कि, हम मजदूरों के खाते में भी हर साल 7हजार रुपये डाल रहे हैं।

मोदी जी छत्तीसगढ़ के बच्चों को इंग्लिश नहीं पढ़ने देना चाहते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि, हमने छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछाया और स्वामी आत्मानंद स्कूल हमने राज्य में खोले। पिछले दिनों मैं कुछ बच्चों से मिला, मैनें उनसे पूछा कि आप क्या पढ़ रहे हो, बच्ची ने कहा कि मैं अंग्रेजी पढ़ रही हूं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बीजेपी नेताओं के बच्चे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन वे अन्य बच्चों को इंग्लिश नहीं पढ़ने देना चाहते है। लेकिन हम कहते हैं कि नहीं, हिंदी सीखो, अंग्रेजी सीखो, छत्तीसगढ़ी सीखो यही फर्क है बीजेपी और हमारी सोच में।

सरकार आने पर 2 से 3 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाएंगे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, कुछ दिनों पहले मेरी सीएम भूपेश बघेल से बात हुई थी तो मैनें उनसे कहा कि, अब हमने किसानों की नींव मजबूत कर दी है। अब हमें अगले लेवल पर जाना है. मैनें कहा कि, जैसे ही दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो हम छत्तीसगढ़ में 2 या 3 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाएंगे। हमने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया, और धान का मूल्य आगे और बढ़ेगा, बिजली बिल हमने माफ किया और अब हम आपको मुफ्त शिक्षा हम देने वाले हैं। हमारी सरकार ने अस्पताल बनाया हैं जिसमें आपका मुफ्त इलाज हो सकेगा और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मदद से यहां का किसान अपना उत्पाद विदेशों में भी बेच सकेंगे यही हमारा प्लान है।

पीएम मोदी मुझे गाली देते हैं

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी यहां आते हैं और यहां ही नहीं वे जहां भी जाते हैं मेरे बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं। मुझे गाली देते हैं लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, मेरा लक्ष्य है कि जितना पैसा मोदी उद्योगपतियों को देते हैं तो मैं उतना ही पैसा मैं गरीबों, किसानों, छोटो दुकानदारों, बेरोजगारों को दूंगा। मैं आपको दिखा दूंगा कि, असली राजनीति गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों और छोटे दुकानदारों की मदद करने में होती है।

पीएम मोदी ने हजारों-करोड़ो रुपए बड़ी कंपनियों को दे दिए

कांग्रेस नेता राहुल ने आगे कहा कि, यहां के ओबीसी मेरे भाई-बहन हैं, आप देश की रीड की हड्डी हो। पिछड़ों की इस देश में कम से कम 50 प्रतिशत आबादी है। हम जो वादे कर रहे हैं उसका फायदा 50 प्रतिशत आपको मिलेगा और बीमा योजना के तहत हजारों-करोड़ो रुपये मोदी ने 16 बड़ी कंपनियों को दे दिए। जहां कोई ओबीसी, दलित, आदिवासी काम नहीं करता। उसको देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिया और यहां का सीमेंट प्लांट दे दिया. बड़े-बड़े प्लांट दे दिए। जब मैनें जातीय जनगणना करने की बात कही, उस दिन से मोदी मुझे गाली देना शुरू कर दिए। पहले कहते थे मैं ओबीसी हूं लेकिन अब कहते हैं कि हिंदुस्तान में कोई जात नहीं है, सिर्फ गरीब हैं तो मोदी जी फिर आप ओबीसी कैसे बन गए आप कौन हो फिर।

मोदी जी हर रोज नया कपड़ा पहनते हैं

आपने कभी पीएम मोदी को दो दिन एक ही कपड़ा पहने देखा है क्या, हर रोज वे नया कपड़ा पहनते हैं लेकिन जब ओबीसी को मदद करने की बारी आई तो कहते हैं कि, देश में कोई जाति ही नहीं है। मोदी जी के 90 लोग इस देश को चलाते हैं जो आईएएस अफसर हैं और पूरा बजट ये लोग तय करते हैं। मैनें संसद में सवाल पूछ लिया कि आबादी 50 परसेंट है लेकिन 90 में से ओबीसी कितने हैं लेकिन पीएम मोदी ने मुझे जवाब नहीं दिया और वो चुप हो गए। मैं आपको बता दूं कि 90 अफसरों में केवल तीन अफसर ही ओबीसी हैं। आज OBC को काम नहीं दिया जाता है वे कोने में बैठे रहते हैं। बमुश्किल 100 में से 5 रुपये का निर्णय लेते हैं मोदी की गारंटी उद्योपतियों की गारंटी है। मोदी जी जो करते हैं वो उद्योगपतियों के लिए करते हैं।

दिल्ली में कांग्रेस सरकार आते ही होगी जातिगत जनगणना

हमने कह दिया है कि छत्तीसगढ़ में सरकार आते ही जातीय जनगणना कराएंगे. साथ ही दिल्ली में भी सरकार बनते ही यही काम करेंगे। देश का चेहरा बदल जाएगा। जिस दिन ओबीसी को अपनी शक्ति पता चल गई, इस दिन इस देश में सच्चा विकास शुरु हो जाएगा। कांग्रेस को जीताइए और उद्योपतियों की सरकार मत बनाइए बीजेपी की सरकार मत बनाइए।

Tags

Next Story