Raid : खाद, बीज और कीटनाशक की क्वालिटी को लेकर प्रशासन सख्त, 6 दुकानें सील...14 के लाइसेंस रद्द

रायपुर- छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की उपलब्धता को लेकर शासन और प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। राज्य में खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल का अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक इस मामले में 6 दुकानों को सील कर दिया गया है और 14 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस को निलंबित (License Suspended) कर दिया है।
विक्रेताओं को नोटिस जारी कर मांगा जवाब...
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 74 विक्रेताओं को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब करने को कहा गया है। इस केस में सबसे ज्यादा गरियाबंद में कार्रवाई की गई है। यहां पर 62 कृषि सेवा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है।
इस जिले में प्रतिष्ठान को किया सील...
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) जिले में एक दुकानदार बिना लाइसेंस के खाद बेच रहा था। सूचना मिलने पर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा और कृषि केंद्र को सील कर दिया। यह मामला ग्राम खण्डसरा के एक कृषि केंद्र का है।
बेमेतरा के एक कृषि केंद्र में दुकानदार बिना लाइसेंस के ज्यादा दाम में खाद बेच रहा था। जब इसकी शिकायत कृषि विभाग को मिली तो टीम ने वहां पहुंच कर छापा मारा। जांच में पता चला कि, क्योंकि, दुकान में बिना लाइसेंस के कीटनाशकों का भंडारण किया गया है। साथ ही कीटनाशकों के मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया है और न ही नियमानुसार किसानों को बिल दिया जा रहा है। यह सब किटनाशी नियमों के उल्लंघन में शामिल है। इसके बाद कृषि विभाग की टीम ने कृषि केंद्र को सील किया गया और संचालक को नोटिस थमा कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS