किसान संघर्ष समिति का धावा : 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे जिला मुख्यालय, कलेक्टर से क्या मांगा... पढ़िए...

किसान संघर्ष समिति का धावा : 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे जिला मुख्यालय, कलेक्टर से क्या मांगा... पढ़िए...
X
किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।,वहीं पैदल रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा। पढ़िए पूरी खबर ...

अश्वनी सिन्हा-गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मैनपुर क्षेत्र के उदंती सीतानदी और राजापड़ाव गौरगांव किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।,वहीं पैदल रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा।

सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में 40 से 50 किमी दूर से लगभग 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचकर पैदल रैली निकली और कलेक्ट्रोरेट का घेराव कर जमकर नारे बाजी की गई। कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया है।

Tags

Next Story