रायपुर में लॉकडाउन कराने प्रशासन उतरेगा सड़कों पर, कलेक्टर-एसपी समेत आला अधिकारी करेंगे फ्लैग मार्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ ली है। संक्रमण के चलते प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई हिस्सों में पूर्णबंदी का दौर अब भी जारी है। राजधानी रायपुर में भी कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने आज शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर में लॉकडाउन कराने कुछ देर में प्रशासन सड़कों पर उतरेगा। इस दौरान कलेक्टर, एसपी समेत जिले के आला अधिकारी फ्लैग मार्च करेंगे। फ्लैग मार्च की शुरुआत रायपुर के जयस्तंभ चौक से होगी। इसके साथ ही 6 बजे के बाद बाहर निकलने पर सख्ती बढ़ा दी जायेगी।
कलेक्टर एस भारतीदासन ने बेहद सख्त लॉकडाउन के आदेश दिये हैं। अब शादी के लिए तमाम आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। अब शादी में किसी भी तरह का कोई समारोह नहीं होगा, शादी भवनों और खुली जगहों पर भी शादी समारोह नहीं आयोजित होगा। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि दुल्हा या दुल्हन के घर में सिर्फ 10 लोग ही अब जुट सकेंगे। इससे पहले 50 मेहमानों की उपस्थिति की छूट मिली हुई थी, लेकिन अब वो छूट हटा ली गयी है। शादी के अलावा दशगात्र व अंतिम संस्कार में अब 10 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी की इजाजत नहीं होगी। शादी के लिए दिये पूर्व के तमाम अनुमति को रद्द कर दिया गया है।
वहीं एक अतिरिक्त छूट ये दी गई है कि बस, रेल या हवाई यात्रा से आये यात्रियों को घर लौटने के लिए किसी भी तरह की ई पास की जरूरत नहीं होगी। घर से स्टेशन आने और स्टेशन से घर लौटने के लिए टिकट ही अब ई-पास समझा जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रोज 10 हजार के पार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS