दूसरे दिन देर शाम तक जारी रही छापे की कार्रवाई, ईडी ने दिया बयान दर्ज करने का नोटिस

दूसरे दिन देर शाम तक जारी रही छापे की कार्रवाई, ईडी ने दिया बयान दर्ज करने का नोटिस
X
मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी के अफसरों ने शुक्रवार को आईएएस दंपति पी. अंबलगन एवं अलरमेल मंगई डी., पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित करीब आधा दर्जन कारोबारियों तथा ट्रांसपोर्टरों के यहां छापे की कार्रवाई शुरू की।

रायपुर। मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी के अफसरों ने शुक्रवार को आईएएस दंपति पी. अंबलगन एवं अलरमेल मंगई डी., पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित करीब आधा दर्जन कारोबारियों तथा ट्रांसपोर्टरों के यहां छापे की कार्रवाई शुरू की। छापे की कार्रवाई शनिवार देर शाम तक जारी रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है। इसके साथ ही जिन लोेगों के यहां ईडी के अफसरों ने दबिश दी है, उन्हें अपने बयान दर्ज कराने तलब किया है। बयान दर्ज होने के बाद ईडी के अफसर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजधानी के साथ कई जिलों में ईडी के अफसर मनी लांड्रिंग के आरोप में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। छापे की कार्रवाई की जद में एक आईएएस अफसर, राज्य प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसर के अलावा तीन कारोबारी पूर्व से ही मनी लांड्रिंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। आरोपियों के शुक्रवार को पेशी थी, उसी दिन ईडी के अफसरों ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर शुक्रवार को छापे की कार्रवाई की गई, उसी दिन कई और लोगों को नोटिस देकर पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है।

जब्ती का अब तक खुलासा नहीं

ईडी के अफसरों ने जिन लोगों के ठिकानों में छापे की कार्रवाई की है, उनके यहां डाक्यूमेंट की पड़ताल करने के साथ उनके बैंक डिटेल की ईडी के अफसरों ने जानकारी ली है। ईडी के अफसरों ने किस प्रकार के दस्तावेजों की पड़ताल की है, पूरे दिन छापे की कार्रवाई के दौरान क्या तलाशी ली गई, इसके अलावा चिन्हित लोगों के यहां से ईडी के अफसरों ने क्या जब्ती की है। इसकी अभी तक किसी तरह से अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।

एक बार फिर ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप

ईडी के खिलाफ एक कारोबारी ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में परिवाद दायर किया है। परिवाद दायर करने वाले कारोबारी मनीष कुमार उपाध्याय ने ईडी के अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कारोबारी ने आरोप लगाया कि उन्हें पूछताछ करने ईडी के अफसरों ने नोटिस दिया था। ईडी दफ्तर जाने पर अफसरों ने उसे दबावपूर्वक बयान देने तथा कुछ लोगों के नाम लेने के लिए कहा। इंकार करने पर उसे एक दिन से ज्यादा समय तक खड़े रहने मजबूर किया गया। कारोबारी का आरोप है कि उसके साथ की गई मारपीट की वजह से आंखों की रेटिना में चोट आई है।

आईएएस दंपति के यहां लंबी जांच

ईडी के अफसरों की जांच का पूरा फोकस पी. अंबलगन, उनकी पत्नी तथा अग्नि चंद्राकर पर रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों के निवास में ईडी के अफसर शनिवार देर शाम तक पड़ताल करने में जुटे रहे तथा उनके यहां से पुराने रिकार्ड खंगाले गए हैं। साथ ही उनकी संपत्ति तथा निवेश के संबंध में ईडी अफसरों द्वारा पड़ताल करने की जानकारी सूत्रों ने दी है।

Tags

Next Story