ED Raid in Chhattisgarh : करोबारियों और अफसरों के ठिकानों पर ईडी ने दी दबिश, निगम कमिश्नर के घर पर जांच जारी...

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार कोरबारियों, राइस मिलर्स और अफसरों के ठिकानों पर दबिश जारी है। बिलासपुर, रायपुर, धमतरी और खरोरा में आईटी ने राइस मिलर्स और कारोबारियों के घरो पर छापेमारी की थी। इस वक्त कोरबा जिले में कारोबारियों और अफसरों के घर पर ईडी की कार्यवाही चल रही हैं।
कहां-कहां हो रही जांच
रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर जांच चल रही है। जोरा स्थित अनुपम नगर के रहने वाले रामदास अग्रवाल के यहां पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। रामदास अग्रवाल कोल और इस्पात का करोबार करते हैं। वहीं कोरबा में निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर छानबीन चल रही हैं। यहां पर ईडी की टीम ने आज सुबह पांच बजे से जांच शुरू की थी। प्रभाकर के घर पर ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है।
आईटी का छापा...
पिछले 3 दिनों से आईटी की टीम कारोबारियों, राइस मिलर्स और अफसरों के यहां जाकर छापेमारी कर रही हैं। हालांकि आयकर विभाग ने किसी भी तरह की आधिकारीक सूचना नहीं दी है।
हवाला और कच्चे काम के मिले सबूत...
जानकारी के मुताबिक, लोहा कारोबार और रेलवे ठेकेदारों से जुड़े उद्योगपतियों के यहां हवाला के जरिए लेनदेन की जानकारी मिली है। साथ ही कारोबारियों के कच्चे लेनदेन की राशि हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन भी सामने आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS