ED Raid: सीएम के करीबियों पर छापे, भड़के कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित

ED Raid: सीएम के करीबियों पर छापे, भड़के कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित
X
दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। केंद्र सरकार के इशारे पर सारा खेल चल रहा है, हम भाजपा के इस हथकंडे से डरेंगे नहीं, कांग्रेस के साथ जनता का विश्वास है। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार, 23 अगस्त को अचानक राजनितिक गलियारे में गहमा-गहमी मच गयी। जब अचानक सीएम के सलाहकार और ओएसडी विनोद वर्मा (OSD Vinod Verma)के घर सुबह- सुबह ED की टीम (ED team) CRPF के जवानो के साथ रेड मारने पहुंची। जिसको लेकर अब राजनितिक बयानबाजी तेज हो गयी है। सीएम के ट्वीट के बाद अब छापेमारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij)और पूर्व में भाजपा नेता नंदकुमार साय ( former BJP leader Nandkumar Sai)ने मोदी सरकार और बीजेपी पर तगड़ा निशाना साधा है। एक खास बातचीत में छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने (PCC Chief Deepak Baij)कहा कि, छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। केंद्र सरकार के इशारे पर सारा खेल चल रहा है, हम भाजपा के इस हथकंडे से डरेंगे नहीं, कांग्रेस के साथ जनता का विश्वास है।


यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है-साय

इस पूरी कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेता नंदकुमार साय (Congress leader Nandkumar Sai)ने कहा कि, ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है, मुख्यमंत्री के जन्मदिन दिवस के मौके पर कार्रवाई होना निंदनीय है। आपको बता दें कि, नंदकुमार साय पूर्व में भाजपा के दिग्गज नेता रहे है, जिन्होंने कुछ महीने पूर्व ही बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

केंद्र सरकार कर रही छत्तीसगढ़ का अपमान-बृहस्पत सिंह

छापेमारी को लेकर कांग्रेस के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह(Ramanujganj MLA Brihaspat Singh) का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ऐसी कार्रवाई निंदनीय है। छत्तीसगढ़ का अपमान भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है, केंद्र के इशारे पर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हो रही है। चुनाव के मद्देनजर यह दबाव बनाने की कोशिश है, जनता इसका करारा जवाब चुनाव में देगी।

सलाहकार और ओएसडी के घर पड़ा छापा

आपको बता दें कि, आज सुबह-सुबह सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार(advisor to CM Bhupesh Baghel) विनोद वर्मा और ओएसडी मनीष बंछोर (OSD Manish Banchore)के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।सूत्रों के अनुसार ईडी ने आज सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) के सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर छापेमारी की है.

सीएम ने कसा पीएम और गृहमंत्री पर तंज

इस पुरे मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन पर ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार जताया है।सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि,आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी, मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।

कार्यकर्ताओं की जमकर नारेबाजी

जैसे ही इस कार्यवाही का पता कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को चला तो पे रोड पर निकलकर ईडी और पीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड पर उतर आये। उनका कहना है कि, ये कार्यवाही उनके नेताओं को परेशान करने के लिए की जा रही है।

Tags

Next Story