रायगढ़ : कोतरारोड बैंक लूटेरों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कार, 10 घण्टे में पकड़े गए थे दुर्दांत आरोपी

रायगढ़ : कोतरारोड बैंक लूटेरों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कार, 10 घण्टे में पकड़े गए थे दुर्दांत आरोपी
X
रायगढ़ जिले के कोतरारोड में गोली चलाकर बैंक लूटने वाले आरोपियों को 10 घंटे के भीतर पकड़ने वाली पुलिस टीम को गृह मंत्री ने पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। इस मामले पर कार्रवाई में जुटे सभी पुलिसकर्मियों को ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है। पूरी टीम में यह राशि समुचित रूप से वितरित की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुछ माह पहले बैंक के सामने कैशवाहन के चालक पर गोली चलाते हुए 14 लाख की लूट करने वाले आरोपियों को 10 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया था। यह घटना रायगढ़ जिले के कोतरारोड थाना क्षेत्र की है, जहां पर दो बाइक सवार लुटेरों ने गोलीबारी करते हुए 14 लाख रुपए की लूट कर गई थी।

इस घटना में गोली से आहत कैश वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले के आरोपियों को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर पकड़ लिया था। आपको बता दें कि इस मामले में एक महिला मुखबीर की सूचना पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आरोपी रायगढ़ जिले के डोंगाढकेल नाम के एक गांव में छिपे हुए थे। इस सूचना के आधार पर वहां पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूटी गई नकद रकम और रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उन आरोपियों को पनाह देने वाले खेम साहू पर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई, जिसने किराए पर उन आरोपियों को मकान दिया था। जिस दिन दोनों आरोपी खेम साहू से चाबी लेकर उस मकान में दाखिल हुए थे, ठीक उसी दिन यह वरदात भी हुई थी।

Tags

Next Story