जेएसपी फाउंडेशन ने कराया रायगढ़ स्टेडियम का जीर्णोद्धार और उन्नयन, अब स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

अमित गुप्ता-रायगढ़। खेल दिवस के अवसर पर रायगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम का जेएसपी फाउंडेशन (JSP Foundation) ने लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार और उन्नयन कराया है। कायाकल्प के बाद नई रंगत में स्टेडियम का लोकार्पण खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने किया।
अब स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, मल्टीपरपज हॉल और पेवेलियन की सुविधा मिलेगी। टेबल टेनिस, स्विमिंग सहित अन्य खेलों के लिए भी नई सुविधाएं यहां मिलेंगी। इससे अंचल के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।

हमने किया खेल सुविधाओं का विस्तार : पटेल
समारोह के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल (Umesh Patel) ने इस अवसर पर कहा कि "वर्ष 2018 में जब मुझे खेल विभाग की जिम्मेदारी मिली, तब पूरे प्रदेश में सिर्फ 2 खेल अकादमी ही अस्तित्व में थीं और वह भी चल नहीं रही थी। आज चार वर्षों में प्रदेश में 24 एक्सीलेंस सेंटर और 9 बोर्डिंग एवं रेसिडेंशियल सेंटर संचालित हैं। 7 सेंटर पाइप लाइन में हैं। इस तरह कुल 40 केंद्र तैयार हैं। पहले हमने हर जिले में एक अकादमी के निर्माण का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाते हुए हमने एक जिले में एक से अधिक अकादमी की सुविधा भी जरूरत के अनुसार विकसित कर दी।"
श्री पटेल ने कहा कि "आज रायगढ़ स्टेडियम पूरी तरह नए स्वरूप में नजर आ रहा है। मैंने आज यहां नवनिर्मित जिम, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, मल्टीपरपज हॉल सहित पूरे स्टेडियम को देखा।
प्रदेश में खेलों के लिए जबरदस्त माहौल बना : सिन्हा
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा (Prakash Sinha) ने कहा कि "पूरे प्रदेश में खेलों का जबरदस्त माहौल बना है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य हो रहे हैं। जिलों में नई खेल अकादमियां खुल रही हैं। रायगढ़ स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम भी हमने जेएसपी फाउंडेशन के माध्यम से किया है। यह बेहद खुशी की बात है कि कंपनी ने दो महीनों के भीतर ही इतने कम समय में, इतनी तेजी से और इतनी अच्छी क्वालिटी का काम कर दिखाया। इसके लिए जेएसपी फाउंडेशन की टीम और जेएसपी प्रबंधन का धन्यवाद। हम प्रयास कर रहे हैं कि सीएसआर फंड का सदुपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ जिले के विकास के लिए किया जा सके। रायगढ़ स्टेडियम का जीर्णोद्धार भी इसका एक उदाहरण है।
यह हमारे लिए गर्व की बात : बंद्योपाध्याय
इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने जेएसपी फाउंडेशन की ओर से सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "खेल दिवस के अवसर पर रायगढ़ शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले स्टेडियम का लोकार्पण सभी के लिए बेहद गर्व की बात है।" उन्होंने कहा कि "करीब दो महीने पहले कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जी ने एक मीटिंग में रायगढ़ में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की उम्मीद के साथ जेएसपी को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। हम सभी को पता है कि जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिंदल खुद एक इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं।

जिले के खिलाड़ियों का सम्मान
समारोह के दौरान खेलों के क्षेत्र में अपने योगदान से देश—विदेश में नाम रोशन करने वाले रायगढ़ जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। इसमें हॉकी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विन्सेंट लकड़ा, महिला हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती आशा त्रिपाठी, बॉक्सिंग में प्रेम किशोर प्रधान, फुटबॉल—हॉकी और एथलेटिक्स में मुकेश चटर्जी, कबड्डी में राजेश पटनायक, बैडमिंटन में उपेन्द्र सिंह ठाकुर, टेबल टेनिस में विनोद अग्रवाल, कुश्ती में बलबीर शर्मा, हॉकी में अलेक्जेण्डर टोपनो, फुटबॉल में जेम्स वर्गीज, बास्केटबॉल में विनीत पांडेय और क्रिकेट में पंकज बोहिदार को सम्मानित किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
उद्घाटन समारोह में विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, नगर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, जेएसपी के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS