रायगढ़ : शिक्षकों को हर सोमवार दिखानी होगी RTPCR टेस्ट रिपोर्ट, वैक्सीन से कन्नी काटने वालों के लिए डीईओ की तरकीब

रायगढ़ : शिक्षकों को हर सोमवार दिखानी होगी RTPCR टेस्ट रिपोर्ट, वैक्सीन से कन्नी काटने वालों के लिए डीईओ की तरकीब
X
रायगढ़ जिले के स्कूलों में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए डीईओ ने एक ऐसा तरीका अख्तियार किया है, जिसके अंतर्गत शिक्षकों को वैक्सीन तो लगवाना ही है, लेकिन अगर नहीं लगवा रहे हैं तो हर सप्ताह आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। जिले में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों को हर सोमवार आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर डीईओ ने सभी स्कूलों को निर्देश भेज कर अनिवार्य कर दिया है। राजधानी रायपुर में हुई एससीईआरटी की बैठक में रायगढ़ जिले से डीईओ आर.पी.आदित्य और डीएमसी रमेश देवांगन सम्मिलित हुए थे।

जानकारी मिली है कि उस बैठक में उन्हें सभी शिक्षकों को 15 अक्टूबर से पहले वैक्सीन लगवा लेने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी कोई शिक्षक किसी भी कारण से वैक्सीन नहीं लगाना चाहता है, तो उसे हर सोमवार को अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के साथ ही उपस्थित होने के लिए कहा गया है। टेस्ट रिपोर्ट ना लाने की स्थिति में रजिस्टर में हस्ताक्षर लिया जाएगा। वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महीने में कम से कम 20 स्कूलों और संकुल स्तर के अधिकारी स्कूलों का माह में दो बार निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Tags

Next Story