Rail Roko Andolan : कांग्रेस ने रेलवे के वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन...

Rail Roko Andolan : कांग्रेस ने रेलवे के वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन...
X
प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रेलवे के वार्ता प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द होने की वजह से कांग्रेस रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) करने जा रही है। प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। रद्द ट्रेनों को वापस शुरू करने और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने वाली है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।

आपको बता दें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रेलवे के वार्ता प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने चर्चा के लिए प्रस्ताव भेजा था।

प्रस्ताव में किस बात का जिक्र है...

रेलवे के भेजे गए प्रस्ताव में यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने को लेकर जिक्र किया गया है। साथ ही कोरोना काल मे बंद ट्रेनों को फिर से चालू किए जाने की बात भी की गई है। बाकी कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने और ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

Tags

Next Story