Rail Roko Andolan : कांग्रेस का उग्र आंदोलन...मालगाड़ियां रोकी, 2 घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैक...

बिलासपुर- ट्रेनों को रद्द करने और लेट होने की वजह से कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) की शुरूआत कर दी है। आज सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता बिलासपुर जिले में रेलवे ट्रेक पर धरना देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही पटरी पर लेट-लेटकर नारेबाजी भी जारी है। पहले से ही ट्रेनों को कैंसिल होने के कारण जनता परेशान थी और अब कांग्रेस के प्रदर्शन की वजह से 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक से ट्रेंने नहीं जा पा रही...
आंदोलन को दबाने की जा रही कोशिश...
दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन संवाद प्रक्रिया है। लेकिन केंद्र सरकार को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। इसी वजह से रेल प्रशासन ने बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ की जनता को आंदोलन करने पर मजबूर किया है और धमकी भी दी है।
प्रस्ताव में किस बात का जिक्र है...
आपको बता दें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रेलवे के वार्ता प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने चर्चा के लिए प्रस्ताव भेजा था। रेलवे के भेजे गए प्रस्ताव में यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने को लेकर जिक्र किया गया है। साथ ही कोरोना काल मे बंद ट्रेनों को फिर से चालू किए जाने की बात भी की गई है। बाकी कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने और ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS