Raipur News: गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे रेल पटरी, पांच शातिरों को पुलिस टीम ने पकड़ा

Raipur News: गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे रेल पटरी, पांच शातिरों को पुलिस टीम ने पकड़ा
X
Raipur News: राजधानी रायपुर में अपराध और चोरी जैसी घटनाओं पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। शहर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी (Railway Track) चोरी का मामला सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर...

Raipur News: रायपुर शहर के मंदिर हसौद पुलिस तथा आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे लाइन (Railway Line) किनारे रखी लोहे की पटरी चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 12 नग रेल पटरी जब्त की है। मंदिर हसौद पुलिस ने सोमवार गश्त के दौरान रेलवे पटरी चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़कर आरपीएफ (RPF) के हवाले कर दिया है।

मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि रेल पटरी (Rail Track) चोरी करने के आरोप में यशवंत मार्कण्डेय, देवनाथ भारद्वाज, गोकुल प्रसाद खंडेलवाल, एवन मार्कण्डेय तथा बलिया निवासी चंदन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है। मंदिर हसौद टीआई रोहित मालेकर (Rohit Malekar) ने बताया कि रात के दौरान पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान कोपरा से नारा के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक चार पहिया वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंची तो वाहन तथा रेलवे ट्रैक के पास खड़े पांचों बदमाश पुलिस (Rogue Police) को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर मिनीडोर की तलाशी ली तो मिनीडोर के अंदर 12 नग रेल पटरी मिली। इसके बाद पुलिस ने आरपीएफ को घटना की जानकारी देते हुए बदमाशों को उनके हवाले किया है।

लोहा चोरी करने में गैस कटर का उपयोग

पुलिस के अनुसार बदमाश रेलवे ट्रैक के किनारे रखी लोहे की पटरी चोरी करने गैस कटर साथ लेकर चल रहे थे। मौके से पुलिस ने एक बदमाश द्वारा रेल पटरी को गैस कटर (Gas Cutter) से काटते पकड़ा। रेल पटरी चोरी करने के संबंध में आरपीएफ (RPF) बदमाशों से पूछताछ कर रही है। आरपीएफ को आशंका है कि बदमाशों ने और कई जगह रेल पटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।

कबाड़ी के कहने पर बनाया चोरी का प्लान

आरपीएफ के मुताबिक बदमाशों ने आरंग के किसी बब्बू कबाड़ी के कहने पर रेल पटरी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। बब्बू कबाड़ी ने बदमाशों को रेलवे ट्रैक किनारे रखी पटरी की जानकारी दी थी। साथ ही उसने बदमाशों को रेल पटरी चोरी करने पर मोटी रकम देने का लालच दिया था। बदमाशों के राजी होने पर उसने चोरी की पटरी लाने गैस कटर उपलब्ध कराया था।

Also Read: चौकीदार की संदिग्ध मौत : पुलिया की सेंट्रिंग के बीच फंसी मिली लाश, हादसा या हत्या... जांच में जुटी पुलिस

कबाड़ी के पास करता था काम

आरपीएफ ने बताया कि घटना में शामिल बलिया का बदमाश चंदन पूर्व में किसी रेल स्क्रैप खरीदने वाले कांट्रेक्टर (Contractor) के पास लोहा काटने का काम करता था। इस घटना में शामिल गोकुल के कहने पर ही वह रेल पटरी चोरी करने के काम में शामिल हुआ। पुलिस ने चारों बदमाशों को जेल भेज कर दिया है। जबकि एक को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। घटना के बाद बब्बू कबाड़ी फरार है। पुलिस (Police) आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story