रिश्वत लेते पकड़ाया रेलवे का क्लर्क, ट्रेक मेंटेनर से मांगी थी 3 हजार की घूस

रिश्वत लेते पकड़ाया रेलवे का क्लर्क, ट्रेक मेंटेनर से मांगी थी 3 हजार की घूस
X
म्यूचुअल ट्रांसफर का कागज देने के नाम पर रेलवे के क्लर्क ओएस जयप्रकाश को विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए धर दबोचा। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। मामला यह है कि रेलवे क्लर्क ओएस जयप्रकाश ने म्यूचुअल ट्रांसफर का कागज देने के नाम पर ट्रेक मेंटेनर मिथिलेश परते से 3 हजार की मांग की। ट्रैक मेंटेनर मिथिलेश परते ने इस बात की शिकायत रेलवे के विजिलेंस टीम से की। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने प्लान बनाकर ओएस जयप्रकाश को तोरवा थाना स्थित बुधवारी बाजार में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले की विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया अभी जारी है..

Tags

Next Story