Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन का 25 प्रतिशत तक घट सकता है किराया, लेकिन रूटों के यात्रियों को नहीं मिलेगी राहत

Vande Bharat: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) में यात्रियों को महंगे किराए से राहत नहीं मिलने वाली है। यात्रियों को महंगे किराए के साथ ही बिलासपुर और नागपुर के मध्य सफर करना होगा। वहीं रेलवे बोर्ड ने शनिवार को 25 प्रतिशत तक एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया घटाने ऐलान कर दिया, लेकिन दिशा-निर्देश मुताबिक केवल उन्हीं ट्रेनों का किराया कम किया जाएगा, जिसमें 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत सीटें ही भर पाई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस के 16 में 8 कोच घटाने के बाद 50 प्रतिशत से अधिक सीटें यात्रियों से भरी हुई जा रही हैं। ऐसे में जोन ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल वंदे भारत के किराए में कोई कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जो किराया बोर्ड ने पहले तय किया था, उसी किराए पर यात्रियों को सफर करना होगा। आने वाले दिनों में समीक्षा के बाद नए बदलाव देखे जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल किराया यथावत रहेगा।
कोच घटने के बाद सीटें फुल
रेलवे ने पहले वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 16 कोच के साथ शुरू किया था, लेकिन बाद में सीटें फुल नहीं होने से 6 महीने के भीतर ही 8 कोच घटा दिए, जिसके बाद अब एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की लगभग 150 से अधिक सीटें फुल जा रही हैं। जोन के अधिकारियों का कहना है कि दपूमरे में वंदे भारत का किराया घटाने की आवश्यकता नहीं है। ट्रेन को यात्री मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेनों का किराया कॉम्पिटिटिव मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट पर भी निर्भर करेगा। रेल मिनिस्ट्री ने एसी सीटों वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाएं शुरू करने के लिए सभी रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को पाॅवर दिया है। वे अपने-अपने जोन में किराया तय कर सकेंगे।
दूसरे जोन में घटेगा किराया
देश में लगभग 20 राज्यों में 17 वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। कई जगहों पर रेलवे ने कोच में कटौती नहीं की है। ऐसे में उन जगहों पर किराए में कटौती की जाएगी, क्योंकि अधिक किराया होने से उन जगहों पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोच घटने के बाद यात्रियों की संख्या फुल बताई जा रही है।
पुराने किराए पर करना होगा सफर
एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट में बिलासपुर से नागपुर तक किराया 1890 रुपए और कैटरिंग सेवा 155 मिलकर 2045 रुपए पुराना किराया ही लगेगा और रायपुर से नागपुर का 1540 रुपए और केटरिंग सेवा 155 रुपए मिलाकर 1695 रुपए है। जबकि चेयरकार में 1075 रुपए है, जिसमें केटरिंग सेवा चार्ज 122 रुपए देना पड़ेगा। रायपुर से नागपुर का किराया चेयरकार में 775 रुपए और कैटरिंग सेवा 122 रुपए मिलाकर 900 रुपए देना पड़ेगा। इसी श्रेणी में रायपुर से बिलासपुर का 455 रुपए और कैटरिंग सेवा 66 रुपए मिलाकर 525 रुपए लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS