पाइप लाइन और केबल के लिए उधाड़ी सड़क, पानी बरसा और हुआ सत्यानाश

हरिभूमि रायपुर समाचार: बेमौसम बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दी है, पर शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम अधूरा होने के कारण सड़क पर गड्ढों की भरमार हो गई है। सड़क खुदाई के दौरान निकाला गया मलबा, मिट्टी का ढेर आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गए हैं। गड्ढों में पानी भरा है, जिसमें दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चालकों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़िया स्लिप होने और अंधेरा होने की स्थिति में दुघर्टना कभी भी घट सकती है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है, सड़क मरम्मत के लिए 4 करोड़ से अधिक का टेंडर किया है, 18 मई को टेंडर खुलेगा।
गलियां सहित मुख्य मार्ग की सड़क बरबाद
शहर के अंदर और बाहर की सड़कें पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खुदाई के कारण खस्ताहाल हो गई हैं। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और रायपुर स्मार्ट सिटी के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण अच्छी खासी सड़क 2 से 3 बार खुुदाई होने से लोग परेशान हैं। बूढ़ेश्वर चौक से ब्रम्हपुरी, नेहरूनगर होते हुए पुलिस लाइन वाले मार्ग इसका ताजा उदाहरण हैं, जहां एक अरसे से नाला निर्माण के नाम पर पाइप लाइन डालने पूरी सड़क खोदी गई है। अभी भी एक ओर की सड़क पर भारी भरकम मोटे पाइप महीनों से पड़े हैं। मिट्टी के टीलेनुमा ढेर और खतरनाक गड्ढों के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले दुघर्टना को लेकर सशंकित रहते हैं। बेमौसम बारिश के दौरान इस मार्ग की स्ट्रीट लाइटें बंद होे जाती हैं। इससे लोग खासे परेशान हैं, इसकी शिकायत निगम मुख्यालय में बैठे आला अधिकारियों से की गई, पर ठेकेदार पर कड़ाई करने में निगम प्रशासन कतरा रहा है।
बैजनाथ पारा से सिटी कोतवाली तक की सड़क
सिटी कोतवाली से बैजनाथ पारा मार्ग की सड़क महीनेभर से पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोद कर छोड़ दी गई है। भीड़ वाले मार्ग की सड़क होने के कारण यहां ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चौबीस घंटे सात दिन वाटर सप्लाई योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाने सड़क के दोनों ओर की सड़क खुदाई की गई है। मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है। इससे सुगम आवागमन में परेशानी हो रही है।
मोतीबाग रोड की सड़क
मोतीबाग मार्ग की सड़क खोदाई के बाद बजरी सड़क पर फैल रही है। महिला थाने से लेकर कालीबाड़ी चौक तक पाइप लाइन बिछाने सड़क की खुदाई की गई। इधर काली मंदिर आकाशवाणी चाैक के पास की सड़क की पाइप लाइन बिछाने खोदाई की जा रही है। सुंदरनगर, अश्विनी नगर में टेस्टिंग के नाम पर खतरनाक गड्ढा खोद कर छोड़ा गया है, टेस्टिंग पूरी होने के बाद सड़क मरम्मत का काम शुरू होगा।
पचपेड़ी नाका सर्विस रोड
पचपेड़ी नाका रिंग रोड से लगी सर्विस रोड को केबल डालने खोदा गया है। गडढे नहीं भरने की वजह से हालत बेहद खराब है। ब्रिज के नीचे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। अमृत मिशन के तहत शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। एजेंसी तय होने के बाद सड़कों का डामरीकरण कराया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS