रायपुर : ट्रेलर सहित सरिया चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार, पंजाब तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला

रायपुर। पुलिस ने ट्रेलर वाहन सहित सरिया चोरी का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए चार में से तीन आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से चोरी की सरिया बिक्री से मिली आठ लाख रुपए नगद जब्त किया गया है। मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि डब्बू कंपनी से 34 टन सरिया ट्रेलर में लोड कर लेकर सोलापुर (महाराष्ट्र) के लिए निकला था।
यह मामला कबीर नगर थाना का है, जहां प्रार्थी ट्रेलर मालिक और चालक भूरा कुमार किरार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जून को रायगढ से आगे डब्बू कंपनी से 34 टन सरिया ट्रेलर में लोड कर लेकर सोलापुर (महाराष्ट्र) के लिए निकला था, और रात को टाटीबंध स्थित अपने घर में रूका था। 28 जून की सुबह देखा कि उसकी ट्रेलर खड़े किए गए स्थान पर नहीं थी. आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड़ सरिया चोरी के प्रकरण की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कबीर नगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से लेकर अम्बाला, पंजाब तक लगभग 1400 किमी तक के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों एवं टोल के कैमरों का अवलोकन करते हुये जांच आगे बढ़ाई। टीम ने राजनांदगांव में एक कबाड़ी के घर से आरोपी जयवीर सिंह उर्फ वीर, लखबीर सिंह उर्फ लक्खा, राजकुमार सिंग एवं सोनू राजपूत उर्फ भूपेन्द्र सिंग को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपराध कबूल लिया। आरोपियों ने बताया कि ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड़ सरिया को चोरी कर पंजाब ले जाते समय रास्ते में चिचोला राजनांदगांव में सोनू राजपूत उर्फ भूपेन्द्र सिंह के पास 2 मीट्रिक टन सरिया बेच दिया था, और ट्रेलर वाहन एवं लोड शेष सरिया को अमृतसर, पंजाब में राजकुमार सिंह के पास बेचने के लिए दे दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से सरिया बिक्री की नगदी 8,00,000 रुपए, 2 मीट्रिक टन सरिया और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है जिसकी कुल कीमत 9,20,000 रुपए बताई जा रही है। आरोपी जयवीर सिंह उर्फ वीर एवं लखबीर सिंह उर्फ लक्खा दोनों नशे के आदी हैं। जयवीर सिंह उर्फ वीर थाना मेहता जिला अमृतसर पंजाब से धारा 302 भादवि. के प्रकरण में वर्तमान में फरार चल रहा है। दोनों आरोपी पूर्व में रायपुर में ट्रक चलाने का कार्य कर चुके हैं। आरोपी राजकुमार सिंह एवं सोनू राजपूत उर्फ भूपेन्द्र सिंह को चोरी का माल खरीदने पर धारा 411 भादवि के तहत् गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS