Raipur News: भाजपा ने की न्यायिक जांच और मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग

Raipur News: भाजपा ने की न्यायिक जांच और मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग
X
Raipur News: बीजेपी जांच दल ने महासमुन्द जिले में खल्लारी के ग्राम छुईहा में किसान कन्हैया सिन्हा की आत्महत्या मामले में राज्य सरकार से न्यायिक जांच कराने की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर...

Raipur News: भाजपा के जांच दल ने महासमुंद जिले में खल्लारी विधानसभा (Khallari Assembly) क्षेत्र के ग्राम छुईहा में किसान कन्हैया सिन्हा की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच और मृतक किसान के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। जांच दल के सदस्यों सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू और महासमुंद जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूप कुमारी चौधरी ने कहा, किसान की आत्महत्या के लिए पूरी तरह के प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

एकात्म परिसर में जांच दल के नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा इस मामले में सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी। भाजपा जांच दल ने ग्राम में मृतक किसान कन्हैया के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक जताया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। जांच दल ने घटना के जुड़े सत्य व तथ्य का विश्लेषण किया। जांच दल अब अपना जांच प्रतिवेदन (Investigation Report) प्रदेश भाजपा को सौंपेगा। मृतक किसान की पत्नी मिलवंतीन बाई, पुत्र भागीरथी व पौत्री ने बताया कि कभी लो वोल्टेज, कभी पानी की कमी, कभी फसल पर बीमारियों का प्रकोप होने से पिछले 8, 9 वर्षों से फसल का नुकसान हो रहा था और लगातार घाटा उठाना पड़ रहा था। कर्ज काफी बढ़ गया जिसके कारण कन्हैया को यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा है।

Also Read: आंदोलन के बीच संविदा कर्मी की मौत : ओपी बोले- सरकार की वादाखिलाफी की वजह से गई जान

बैंक से कर्ज के मिले दस्तावेज

जांच दल के सदस्य संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपापोती की जा रही है और मृतक के परिवार को सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ देने का झूठा दावा किया जा रहा है। यह रिकॉर्ड में दिख रहा है कि 2019 के बाद बैंक व साहूकारों से सात आठ लाख रुपए का कर्ज इस किसान ने लिया था। इससे पहले इसके नाम पर कोई कर्ज नहीं था।

Tags

Next Story