केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को सर्वोच्च प्राथमिकता, सभी वर्गो का कल्याण

केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को सर्वोच्च प्राथमिकता, सभी वर्गो का कल्याण
X
रायपुर: भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अमृतकाल से गुजर रहा है। इसमें सभी वर्गों का कल्याण शामिल है।

हरिभूमि न्यूज : रायपुर: भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अमृतकाल से गुजर रहा है। इसमें सभी वर्गों का कल्याण शामिल है। बजट में गरीब, मध्यवर्ग, महिला, युवा वर्ग और किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है। बजट में छत्तीसगढ़ को सर्वाेंच्च प्राथमिकता में रखा गया है।

7 लाख तक कर में छूट, मध्य और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा, कैंसर की मुफ्त वैक्सीन पाने वाले राज्यों में अब छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है। एकलव्य आवासीय विद्यालयों में भर्तियों से युवाओं को तथा मिलेट उत्पादाें को विदेशों में निर्यात करने की योजना से छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी से छत्तीसगढ़ के किसानों को विशेष फायदा होगा। प्रधानमंत्री पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन की घोषणा से छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजातियों के विकास में मदद मिलेगी।

सभी वर्गों का ध्यान- सोनी

रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने केन्द्रीय बजट को ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा, इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब कल्याण, किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्गों का लाभ होगा। पुराने सरकारी वाहनों को बदलने के लक्ष्य के साथ राज्यों को 50 वर्ष तक बगैर ब्याज के मुफ्त ऋण का प्रावधान रखा गया है। लगातार 28 माह तक मुफ्त में 5 किलो अनाज, देश में 11 करोड़ नए शौचालय, 9.60 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत श्रमिकों तथा मजदूर वर्गों को लाभान्वित करने के साथ ही पर्यटन को बढ़वा देने का प्रावधान बजट में किया गया है।

वंचितों को दी गई वरीयता : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय बजट पर कहा, अमृत काल के पहले बजट में सात आधार शामिल किए गए हैं, जो राष्ट्र को विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र के विकास को लेकर जो संकल्प लिया गया है, वह इस बजट में समग्र रूप से देखने को मिलता है। बुजुर्गों के लिए अटल पेंशन योजना में 1000 से बढ़ाकर 5000 रुपए की गयी है। रेलवे के विकास के लिए 2.40 लाख करोड़ का बजट दिया गया है। कृषि विकास के लिए 20 लाख करोड़, गरीब कल्याण अन्न योजना में 2 लाख करोड़ के प्रावधान कर गरीबों को राहत दी गयी हैं।

दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला बजट -अमित चिमनानी

भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी कहा, बजट गांव, गरीब, किसानों का है। साथ ही आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में यह बहुत बड़ी मदद देगा। 10 लाख करोड़ के पूंजीगत व्यय से भारत आधारभूत संरचना में बेहद मजबूत होगा। 2013 से तुलना करें, तो आज शिक्षा, कृषि, हेल्थ, डिफेंस यह सभी बजट 4 से पांच गुना बढ़ चुके हैं। रेलवे को अब तक का सबसे बड़ा बजट 24 लाख करोड़ रुपए एवं रक्षा बजट को लगभग 6 लाख करोड़ रुपए आवंटित करना दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए काफी है।

Tags

Next Story