देश के टॉप 10 शहरों में रायपुर-बिलासपुर, 111 शहरों में सर्वेक्षण

रायपुर/बिलासपुर. सरकार के जीवन सुगमता सूचकांक में 111 शहरों में से रायपुर शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में 7वां रैंक मिला है। दस लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में बिलासपुर शहर ने 7वां रैंक हासिल किया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को यह सूचकांक जारी किया।
शहरों के प्रदर्शन को चार व्यापक मापदंडों पर मापा गया है। जिसमें शासन एवं सामाजिक, भौतिक और आर्थिक बुनियादी ढांचा शामिल हैं। देश के 111 शहरों में किए गए नागरिक धारणा सर्वेक्षण में 32.2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया।
बेंगलुरू शिमला सबसे सुगम
10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों' की श्रेणी में शिमला शीर्ष पर रहा। इस श्रेणी में भुवनेश्वर दूसरे और सिलवासा तीसरे स्थान पर रहा। 111 शहरों में से बेंगलुरू पहले, पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। इस सूचकांक में चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर और वडोदरा भी शीर्ष 10 शहरों में रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS