Raipur: सीएम बघेल बोले- 'विधायक और मंत्री अपने दम पर जीतेंगे चुनाव, 71 में से दो चार की ही स्थिति खराब'

Raipur: सीएम बघेल बोले- विधायक और मंत्री अपने दम पर जीतेंगे चुनाव, 71 में से दो चार की ही स्थिति खराब
X
Raipur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के विधायकों के परफॉर्मेस को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार है कि 2-4 विधायकों की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर...

Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कई विधायकों का प्रदर्शन खराब को सिरे से खारिज किया है। विधायकों की परफॉर्मेंस (Performance Of Legislators) को लेकर मीडिया के सवालों पर सीएम ने कहा कि हमारे बहुत से विधायक और मंत्री (Minister) का परफॉर्मेंस अच्छा है और तभी तो सरकार रिपीट होना तय है, अगर परफॉर्मेंस खराब है, तो सरकार कैसे बनेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकतर विधायकों की स्थिति ठीक है। 71 विधायकों में से दो चार की स्थिति खराब हो सकती है, सबकी नहीं। बहुत सारे मंत्री और विधायक हैं जो अपने दम पर चुनाव जीतने वाले हैं। और टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविन्द्र चौबे और भी बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने बोला कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आए हैं। स्थिति ये है कि हमारे विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है और अब बीजेपी समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले उनकी पार्टी पर उल्टा ही पड़ेगा। इसी वजह से बीजीपी विधायकों को टारगेट कर रही है।

विपक्षी सांसदों का दौरा दिखावा

मणिपुर गए विपक्ष के नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सांसद फूलो देवी नेताम ने बताया कि स्थिति भयावह है। उन्होंने कहा, इस मसले पर अभी उन्होंने किसी से बात नहीं की है। विपक्ष के गठबंधन इंडिया के दौरे को भाजपा की ओर से दिखावा बताए जाने पर कहा कि अगर ये दिखावा है तो भाजपा कमेटी बनाई क्यों है। भाजपा कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में जाए वह ठीक है और अगर विपक्ष इंडिया टीम बनाकर चले गए तो वह दिखावा है।

Also Read: संविदाकर्मियों पर सरकारी सख्ती, सेवा समाप्ति का आदेश जारी

राज्य सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया

मणिपुर जल रहा है अब भी 90 दिन हो गया। उसको रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है और वह बहाने ढूंढ रही है। मतलब यह है आप सुधार नहीं सकते तो दूसरों पर दोष मत दो। अगर चीन का भी मामला है, तो रोकने का काम आप ही का है। इसमें केंद्र सरकार की नाकामी से चीन अगर इस तरह से हरकत करवा रहा है। तो यह भारत सरकार की बड़ी असफलता है।

Tags

Next Story