Corona Update: ढ़लान पर कोरोना, 13 से घटकर 8 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

Corona Update: ढ़लान पर कोरोना, 13 से घटकर 8 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
X
महीने भर पहले तेजी दिखाने वाला कोरोना अब ढलान पर आने लगा है। प्रतिदिन प्रदेश में औसत पांच हजार टेस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट कम आ रही है। ज्यादातर संक्रमितों के ठीक होने की वजह सक्रिय मरीज ढाई हजार से कम हो गए हैं। जल्द ही दूरवर्ती जिलों में एक्टिव केस भी शून्य होने का दौर शुरू हो जाएगा

हरिभूमि रायपुर समाचार: महीने भर पहले तेजी दिखाने वाला कोरोना अब ढलान पर आने लगा है। प्रतिदिन प्रदेश में औसत पांच हजार टेस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट कम आ रही है। ज्यादातर संक्रमितों के ठीक होने की वजह सक्रिय मरीज ढाई हजार से कम हो गए हैं। जल्द ही दूरवर्ती जिलों में एक्टिव केस भी शून्य होने का दौर शुरू हो जाएगा। केस बढ़े तो प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना एक्टिव हो गया, मगर जल्द ही दूरवर्ती और छोटे जिलों में सक्रिय मामले शून्य होने की संभावना है। कोरोना प्रदेश में एक बार फिर ढलते क्रम में आने लगा है और संक्रमण दर कम होने लगी है। कुछ दिनों पहलेे पांच से छह हजार लोेगों की जांच में 13 प्रतिशत संक्रमण दर के हिसाब से लोग संक्रमित हो रहे थे, अब यह घटते हुए सात से आठ प्रतिशत तक आ चुकी है और ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा होने की वजह सक्रिय मरीज की संख्या 32-33 सौ से कम होकर ढाई हजार तक पहुंच चुकी है। आधिकारिक सूत्र भी यह मानने लगे हैं कि इस बार कोरोना की कोई लहर नहीं थी, मौसम में हुए बदलाव की वजह से कम गंभीर वाले मामले सामने आ रहे हैं और 95 फीसदी बिना किसी अतिरिक्त सुरक्षा के ठीक हो रहे हैं। दूसरी बीमारी वाले अस्पताल पहुंच रहे, इनमें अति गंभीर वाले कुछ लोगों की जान भी जा रही और कई लोग ठीक भी हो रहे हैं।

दो लाख में दो सौ कम

धीरे-धीरे रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 98 हजार तक पहुंच गई है। थोड़ी-थोड़ी संख्या में दो सौ के लगभग मामला आने के बाद यह संख्या दो लाख तक पहुंच जाएगी। मौत के मामले में भी रायपुर सबसे आगे हैं, यहां गुरुवार की स्थिति में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 3275 हो चुकी थी।

इस बार दूसरे राज्य के नहीं

इस कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ाने में दूसरे राज्यों से आने वालों का योगदान नहीं रहा। कोरोना इस बार सर्दी-खांसी जैसी स्थिति के साथ सामने आया, मगर इसका विस्तार काफी कम संख्या में हुआ। किसी क्षेत्र विशेष में विस्फोटक स्थिति नहीं हुई और मामले सभी इलाकों में एक-दो केस के रूप में सामने आते रहे।

कम हो रही संक्रमण दर

संक्रमण दर में गिरावट आने लगी है, जो अच्छे संकेत हैं। थोड़ी सावधानी रखने की आवश्यकता है।

Tags

Next Story