Raipur: ढलान पर कोरोना, जांच संख्या में वृद्धि, सोमवार को मिले 219 केस

Raipur: ढलान पर कोरोना, जांच संख्या में वृद्धि, सोमवार को मिले 219 केस
X
अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण (corona virus) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब यह फिर ढलान पर आ गया है। कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है, पर नए मरीज कम मिल रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है।

हरिभूमि रायपुर समाचार: अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण (corona virus) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब यह फिर ढलान पर आ गया है। कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है, पर नए मरीज कम मिल रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। सोमवार को कोरोना (Corona) के 219 केस मिले, जबकि स्वस्थ (Healthy) होने वालों की संख्या 482 रही। को-मॉर्बिडिटी वाले एक मरीज की मृत्यु (Death) भी हुई। खास बात यह है कि स्वस्थ घोषित किए गए सभी मरीज होम आइसोलेशन वाले थे अर्थात किसी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी। 4 हजार 211 लोगों के कोरोना परीक्षण के बाद ये मामले सामने आए। वर्तमान में कोविड के 2 हजार 239 केस एक्टिव हैं। जिन जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस हैं, उनमें रायपुर 229, बलौदाबाजार(Baloda Bazar) 210, दुर्ग (Durg) 173, राजनांदगांव (Rajnandgaon) 155, सरगुजा (Surguja) 142, कांकेर (Kanker) 138, बिलासपुर (Bilaspur) 136, धमतरी (Dhamtari) 116 व रायगढ़ (Raigarh) 110 केस के साथ शामिल हैं।

26 जिलों में मिले संक्रमित

सुकमा, बलरामपुर (Balrampur) व बिलासपुर (Bilaspur) में 1, गरियाबंद (Gariaband) व कबीरधाम (Kabirdham) 2, जांजगीर-चांपा 3, नारायणपुर व बीजापुर 4, बस्तर 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व जशपुर 5, कोरबा व धमतरी 6, कोरिया व दंतेवाड़ा 8, राजनांदगांव व बलौदाबाजार 10, बेमेतरा व बालोद 11 सूरजपुर व महासमुंद 12, दुर्ग व सरगुजा 13, रायगढ़ 17, रायपुर 20 व कांकेर में 29 कोरोना संक्रमित (corona virus infected) पाए गए।

Tags

Next Story