लाइव वीडियो बनाते हुए चाकू गोदकर दिया हत्या को अंजाम, आरोपी को हुई उम्रकैद की सजा

लाइव वीडियो बनाते हुए चाकू गोदकर दिया हत्या को अंजाम, आरोपी को हुई उम्रकैद की सजा
X
छत्तीसगढ़ के टिकरापारा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के कारण एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। साथ ही इस दौरान आरोपी लाइव वीडियो भी बना रहा था। आरोपी को आजीवन कारावास तथा दो हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

हरिभूमि न्यूज, रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व आपसी रंजिश के कारण एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करते लाइव वीडियो बनाने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास तथा दो हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की रकम अदा नहीं करने पर अतिरिक्त एक वर्ष कैद की सजा भुगतनी होगी। मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश यशवंत वासनीकर की कोर्ट में हुई। हत्या की वारदात के बाद मृतक के परिजनों तथा क्षेत्र के रहवासियों ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया था।

लोक अभियोजक आदित्य झा के मुताबिक कोर्ट ने राहुल तांडी की हत्या के आरोप में जुबेर अली को कैद तथा अर्थदंड की सजा सुनाई है। जुबेर ने 29 नवंबर 2020 को राहुल की अपने एक अन्य साथी जावेद अली उर्फ इंसान के साथ मिलकर हत्या की थी, उस दौरान जावेद नाबालिग था। लोक अभियोजक के मुताबिक घटना दिनांक को राहुल अपने एक अन्य साथी सागर के साथ बूढ़ा तालाब के पास बैठा था, तब जुबेर उसके पास पहुंचा और उसे अपने साथ बोरियाखुर्द ले जाने के लिए कहा। राहुल अपने साथ जुबेर को ले जा रहा था, इसी दौरान आरडीए कांप्लेक्स के पास जावेद ने राहुल को चलती गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा।

बीच-बचाव करने वाले साथी पर हमला

राहुल का साथी सागर बीच बचाव करने के लिए पहुंचा तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से जानलेवा हमला किया। इसके बाद राहुल का साथी डरकर भागा और अपने एक पड़ोसी को घटना की जानकारी दी। पड़ोसी जब घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक राहुल की मौत हो चुकी थी।

लाइव वीडियो बनाकर वायरल किया

पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश केस डायरी के मुताबिक हत्या की वारदात के एक माह पूर्व राहुल का जुबेर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसका बदला लेने उसने राहुल की हत्या करने की प्लानिंग की। इसके लिए उसने जावेद की मदद ली। इसके बाद सुनियोजित तरीके से जुबेर राहुल को झांसे में लेकर अपने साथ बोरियाखुर्द लेकर गया। राहुल पर जब चाकू से हमला किया जा रहा था, तब जुबेर मोबाइल से घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर रहा था।

Tags

Next Story