ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से सफाई व्यवस्था बदहाल, गंदगी के बीच सफर लोगों के लिए बनी मजबूरी

ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से सफाई व्यवस्था बदहाल, गंदगी के बीच सफर लोगों के लिए बनी मजबूरी
X
Raipur News: राजधानी की लोकल ट्रेनों के रद्द होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते कोच के भीतर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर...

Raipur News: राजधानी की लोकल ट्रेनों के रद्द होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains) में इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इस वजह से अब ट्रेनों मेंं नियमित सफाई नहीं हो रही है। कोच के भीतर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। ट्रेन में शौचालय से लेकर बेसिन तक गंदगी फैली नजर आती है, जिसकी दुर्गंध से यात्री परेशान हैं। रेलवे कोच के भीतर से सफाई कर्मचारी का नाम और जोन की ट्रेनों से वर्तमान में सफाईकर्मी की नंबर लिस्ट (Number List) से गायब हो चुकी है। ऐसे में अब यात्रियों के पास शिकायत करने दो ही विकल्प हैं। टीटीई और टोल फ्री नंबर 139, लेकिन इसमें मदद मांगने पर भी यात्रियों की समस्या हल नहीं हो रही है। साथ ही एक मंडल से दूसरे मंडल तक यात्रियों की शिकायत रेलवे के अधिकारी (Railway Officials) तक पहुंचती तो है, लेकिन कोच में ट्रेन की सफाई करने कोई कर्मचारी नहीं पहुंचता।

ट्रेन में साथ नहीं चलते सफाईकर्मी

ट्रेन में शौचालय से लेकर कोच के अलग-अलग हिस्सों में पान के धब्बे, कचरे से कूड़ादान भरा है। लंबी दूर की ट्रेन की स्थिति और भी खराब है। गंदगी व बदबू से यात्री परेशान (Passenger Upset) हैं। दूसरे जोन की ट्रेन होने के कारण रायपुर और बिलासपुर (Raipur and Bilaspur) में भी केवल सफाई के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है। जब यात्रियों ने बताया कि समरसता एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर रायपुर तक पहुंच गई, लेकिन एक दो स्टेशनों को छोड़कर किसी भी स्टेशन पर कोच की सफाई नहीं की गई। ट्रेन में सफाईकर्मी भी नहीं चलते है। जबकि दूसरे जोन की ट्रेनों में यह व्यवस्था है कि सफाईकर्मी मौजूद रहते हैं और नियमित रूप से सफाई करते हैं। इस तरह गंदगी के बीच सफर करने पर यात्री किसी बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं।

भीड़ के कारण नियमित सफाई नहीं

ट्रेनों में गंदगी के मामले में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) आगे है। यह ट्रेन कोरबा से होते हुए पंजाब अमृतसर तक जाती है। इस बीच हर स्टेशन पर कर्मचारी को कोच का बाथरूम व वॉश बेसिन साफ करना होता है, लेकिन नियमित साफ सफाई नहीं होने से इस ट्रेन में गंदगी बढ़ने लगी है। यात्रियों को आए दिन गंदगी के बीच सफर करना पड़ता है। ट्रेनों में नियमित मेंटेनेंस नहीं होने से चलते यात्रियों को सफर में दिक्कत होती है। रायपुर से गुजरने वाली पोरबंदर, रक्सौल व हावड़ा एक्सप्रेस में भी इन दिनों सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है।

Also Read: किरणमयी के काम से सरकार खुश : बढ़ाया गया कार्यकाल, आज से नए कार्यकाल की शुरुआत

रेलवे के सारे वादे फेल

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए सफाई कर्मचारी (Cleaners) का नंबर ट्रेन के अन्दर लिखा होता है। इसके अलावा 139 नंबर पर कॉल करने से तत्काल मदद का दावा किया जाता है, लेकिन रेलवे से मदद मांगे जाने पर यात्रियों को आश्वासन ही मिलता है। सफाई व्यवस्था को लेकर रेलवे के सारे दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story