भड़की आग को बुझाने में लगे दस घंटे, तीन दुकानें खाक, मकान को भी नुकसान

रायपुर: राजधानी के बेहद ही भीड़भाड़ वाले इलाके में फूल चौक स्थित तीन दुकानों में रविवार तड़के आगजनी की घटना से लोग सहम गए। दुकानों में आग लगने की वजह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। दुकानों में लगी आग ने एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लाखों का नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई थीं। आगजनी पर काबू पाने 10 घंटे से ज्यादा समय लगा। कूलिंग का काम देर रात तक जारी रहा।
पुलिस के मुताबिक फूल चौक स्थित अरविंद कार्ड गैलरी की दो दुकानें तथा शिवम इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सुबह सवा छह बजे के करीब सूचना मिली। आग लगने की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। आग की लपटें बढ़ते देख फायर ब्रिगेड के तीन अन्य वाहनों के साथ बजरंग इस्पात, मोनेट तथा सारडा एनर्जी से दमकल को आग पर काबू पाने बुलाया गया।
कार्ड गैलरी में तेजी से फैली आग
दमकल विभाग के कर्मियों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम में लगी आग ने धीरे-धीरे सुलगते हुए कार्ड गैलरी को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी। कार्ड गैलरी में धुंआ उठते देख लोगों ने कार्ड गैलरी के मालिक को कॉल करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी। कार्ड गैलरी के पीछे बने मकान में गैलरी संचालक का परिवार रहता है। सुबह 8 बजे तक गैलरी की आग ने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया।
इसलिए हुई देर
दमकल विभाग के एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दस मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई थीं। स्थिति का मुआयना करने के बाद विद्युत लाइन काटने सुबह साढ़े छह बजे बिजली विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने के आधे घंटे से ज्यादा समय तक बिजली विभाग के कर्मी विद्युत लाइन काटने नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस की मदद से लाइनमैन को लाया गया और विद्युत आपूर्ति ठप की गई। उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस बात की पुष्टि स्थानीय रहवासियों ने भी की है।
कलेक्टर से लेकर आला अधिकारी तक मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर दमकल विभाग के कमांडेंट से लेकर कलेक्टर, निगम आयुक्त, महापौैर, स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अफसरों ने आग पर काबू पाने दमकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम की जेसीबी की मदद से कार्ड गैलरी सहित इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम के दरवाजे को तोड़ा गया।
दमकल वाहनों के 70 से ज्यादा फेरे
आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी लाने शाम 5 बजे तक 70 से ज्यादा फेरे लगाने पड़े। सुबह 10 बजे तक सड़कों पर कोई विशेष भीड़ नहीं थी। इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से पानी ला रही थीं। सुबह 11 बजे के बाद सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जो पूर्व में पानी लाने 15 से 20 मिनट का समय लगा रही थीं, बाद में आधे से पौन घंटे में पानी ला पाईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS