क्लब की आड़ में महादेव एप से सट्टा संचालित करने के आरोप में पहली बड़ी गिरफ्तारी

बिलासपुर पुलिस की निशानदेही पर राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी तथा सागर जैन को सट्टा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, क्लब की आड़ में नितिन ऑनलाइन सट्टा संचालित करने का काम कर रहा था। पुलिस को नितिन के बारे में जानकारी मिली है कि वह दिल्ली में महादेव तथा अन्ना रेडी की दिल्ली में ब्रांच खोलकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने का काम करता था।
बिलासपुर की तारबहार पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर में दबिश देते हुए महादेव तथा अन्ना रेडी एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में जशपुर निवासी विनय भगत, मनेश्वर भगत, दिल्ली निवासी रमेश सिंह तथा बिहार रोहतास निवासी मोंटू रवानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया है कि वे दिल्ली में रहकर बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने का काम करने के साथ प्रमोशन करते हैं। सटोरियों से पूछताछ के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने रायपुर निवासी सन्नी पृथवानी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने सन्नी से मिले इनपुट के आधार पर नितिन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कैश जब्त करने के साथ 10 मोबाइल, तीन लैपटॉप तथा 10 एटीएम जब्त किया है।
झांसा देकर बेरोजगार युवाओं को फंसाते थे
पुलिस के अनुसार नितिन तथा सन्नी ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने का झांसा देकर अपने पास बुलाते थे। इसके बाद इन युवाओं को सट्टा का काम करने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को मिलने वाली सैलेरी से दोगुनी राशि देने का झांसा देकर सट्टा संचालन के काम पर रखते थे।
राज्य के साथ देश में सिंडीकेट बनाकर सट्टा संचालित
एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक नितिन मोटवानी के पास रखे मोबाइल फोन को चेक करने पर उसमें डायमंड नामक आईडी से ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया। पूछताछ नितिन ने बताया कि वह मौदहापारा निवासी यूसुफ पोट्टी जो महादेव एप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करता है, उससे वह आईडी लेकर सट्टा संचालन कर रहा था। नितिन ने पुलिस को महादेव सट्टा एप का यूसुफ के हेड होने की जानकारी दी है। साथ ही उसने अजय जैन, सानू, करण, दीपक, नवीन बत्रा एवं फैजू के साथ मिलकर राज्य के अलग-अलग शहरों में तथा देश के अन्य राज्यों में सिंडीकेट बनाकर सट्टा संचालित करने की जानकारी पुलिस को दी है
दो थानों के बीच सट्टा संचालित, पुलिस को भनक तक नहीं
सूत्रों के मुताबिक नितिन पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय से अपने क्लब से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने का काम कर रहा है। बावजूद इसके पुलिस को इस बात की भनक नहीं लगना प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। नितिन का जहां क्लब है, वह पंडरी के साथ विधानसभा क्षेत्र से लगा हुआ है।
तीन लोगों से रातभर पूछताछ
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम शुक्रवार रात तीन लोगों को पूछताछ करने गंज स्थित एसीसीयू के ऑफिस लाई थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने नितिन को गिरफ्तार किया। इसके पूर्व भी पुलिस ने मन्नू नत्थानी को सट्टा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, तब भी तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें- रोका-छेका अभियान, 200 से अधिक मवेशियों की जब्ती, पशुपालकों को दी गई समझाइश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS