Raipur : राष्ट्रीय नेशनल हाईवे पर हुए सबसे ज्यादा सड़क हादसे, सुरक्षा को लेकर यहां बढ़ी चिंता

Raipur News: प्रदेश में हर साल सड़क हादसे (Road Accident) बढ़ रहे हैं। स्टेट हाईवे (State Highway) की सड़क के बजाय नेशनल हाईवे (National Highway) की सड़कों पर दुर्घटनाओं के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। सड़कों पर हादसे रोकने के लिए पुलिस विभाग (Police Department) ने पिछले तीन साल में कई तरह की योजनाएं प्रस्तावित की हैं। इसके बावजूद हादसे रोकने में कोई मदद नहीं मिल पाई है। एनएच (NH) पर फर्स्ट एड चिकित्सा व्यवस्था से लेकर हाईवे पेट्रोलिंग (Highway Patrolling) की व्यवस्था करने निर्देश लागू हैं, लेकिन आपातकाल की स्थिति में पीड़ितों को मदद मिल पाना मुश्किल है।
इमरजेंसी सेवा को लेकर शनिवार को नेशनल हाईवे (National Highway) पर जरूरतमंदों को आपातकाल के वक्त दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। यहां नेशनल हाईवे पर एनएचएआई (NHAI) प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई। एनएच में इमरजेंसी के वक्त लोगों के लिए पोल लगाए गए हैं, लेकिन इन पोल का कहीं भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है। सभी चेकपोस्ट के आसपास स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए फर्स्ट एड की सुविधा भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। ऐसे में एनएच पर लोगों के लिए 100 फीसदी इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। हाल ही में यातायात विभाग (Traffic Department) पीएचक्यू द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाईवे पर ही हुई हैं। ऐसे में एनएच की व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य पुलिस ने पत्र जारी किया है। नेशनल हाईवे पर जोखिम की व्यवस्था को लेकर सुधार नहीं होने की वजह से गाड़ी चालकों के लिए हर दिन परेशानी बढ़ रही है।
हाईवे पर पैनिक बटन से फायदा नहीं
नेशनल हाईवे पर एनएचएआई (NHAI) द्वारा कई जगहों पर पैनिक बटन (Panic Button) लगाया गया है, लेकिन इसका लोगों को कहीं भी फायदा नहीं है। मेंटेनेंस के अभाव में पैनिक बटन ने काम करना बंद कर दिया है। कई जगहें ऐसी हैं, जहां ऑनलाइन सिस्टम जिंदा तो है, लेकिन तत्काल सूचना देने के लिए ऑनलाइन मैसेज फारवर्ड करने की व्यवस्था कहीं नहीं है। ऐसे में आपातकालीन सुविधाओं के विस्तार करने के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं।
Also Read : जारी हुई सड़क हादसों की सर्वे रिपोर्ट, 2022 में ग्रामीण इलाकों में हुए सबसे ज्यादा हादसे
एनएच पर सबसे ज्यादा 4115 सड़क हादसे
पिछले साल ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाईवे पर हुई हैं। 4115 सड़क दुर्घटनाओं में करीब 3400 लोग जख्मी हुए हैं। जबकि 1800 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। नेशनल हाईवे पर हाईस्पीड ड्राइविंग (High Speed Driving) और ड्रंक एंड ड्राइविंग की वजह से हादसों में इजाफा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS