Raipur Hindi News: एंबेसी से संपर्क में लग गए दो दिन, मृत विदेशी युवती का पोस्टमार्टम रुका

Raipur Hindi News: पंडरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की युवती नीना विदेनकों द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी (Girl murdered by hanging) करने के बाद पुलिस घटना के दूसरे दिन भी मृत युवती का पोस्टमार्टम (Girl's Post Mortem) नहीं करा पाई। इसकी वजह एंबेसी से संपर्क में विलंब होना बताया जा रहा है। सिविल लाइंस सीएसपी मनोज ध्रुव के मुताबिक शुक्रवार को एंबेसी से संपर्क हो पाया। एंबेसी को विदेशी युवती की खुदकुशी करने की जानकारी ई-मेल द्वारा दे दी गई है। साथ ही एंबेसी के माध्यम से युवती के परिजनों को भी सूचित किया गया है।
गौरतलब है, पेशे से टैटू आर्टिस्ट नीना सोशल मीडिया के माध्यम से देवेंद्र नगर निवासी इमरान फारूकी से दोस्ती करने के बाद उसके कहने पर रायपुर में टैटू आर्टिस्ट का कारोबार करने के लिए कुछ माह पूर्व आई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद इमरान का उसके परिजनों के साथ विवाद होने लगा। इसके बाद जुलाई माह में ही नीना को इमरान ने अशोका रतन में किराए पर फ्लैट दिलवाने में मदद की। यहां रहते चंद दिन ही हुए थे कि युवती ने किसी बात से दुखी होकर फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के पूर्व उसने इमरान को वाट्स एप मैसेज भेजकर माफी मांगने के साथ वीडियो मैसेज भेजा था।
ये भी पढ़ें- पंखे झूलती मिली नवविवाहिता की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बॉडी डिपोर्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नही
पुलिस अफसर के मुताबिक नीना का पोस्टमार्टम होने के बाद उसकी लाश को किर्गिस्तान डिपोर्ट करना है या उसका अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाना है, स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस अफसर के मुताबिक मृत युवती के परिजनों से संपर्क होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
24 घंटे बाद भी पूछताछ शुरू नहीं
नीना के नोटपैड में मिले नोट्स में रशियन भाषा में क्या लिखा है, पुलिस उसे अब तक ट्रांसलेट नहीं करा पाई है। इसके अलावा नीना ने किस बात से दुखी होकर खुदकुशी की है, पुलिस इसका कारण नहीं जान पाई है। वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इमरान से पूछताछ नहीं की गई है। पुलिस इस मामले में इमरान से आने वाले दिनों में पूछताछ करने की बात कह रही है।
विवाद होने की वजह का अब तक पता नहीं
बताया जा रहा है कि नीना इमरान से किसी बात को लेकर नाराज थी। नाराजगी की वजह क्या थी, इसकी पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि नीना की इमरान के साथ सोशल मीडिया पर कब दोस्ती हुई। इमरान ने नीना को ऐसे क्या आश्वासन दिए कि वह किर्गिस्तान से भारत आकर इमरान के कहने पर रायपुर पहुंची। मामले की पड़ताल के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- खारुन नदी में बहे 16 मवेशी, नदी किनारे छोड़कर गया था चरवाहा; जेसीबी से निकाले गए शव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS