रायपुर : गृहमंत्री अमित शाह घायल जवानों से मिलने पहुंचे अस्पताल, CM भूपेश और डॉ. रमन भी मौजूद

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंच गये हैं। अमित शाह बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मुलाकात करने अस्पताल आये हैं। बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में घायल 9 जवानों का उपचार रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा है। अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे हैं। अमित शाह अन्य निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रामविचार नेताम और बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे हैं।
बता दें बीजापुर नक्सली अटैक के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने यहां नक्सली वारदात की समीक्षा की। उन्होंने सरकार के मंत्रियों तथा पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की एक उच्च स्तरीय बैठक ली। सूत्रों का अनुमान है, केन्द्रीय गृहमंत्री की बैठक के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हो सकता है।
गौरतलब है कि शनिवार 3 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया था। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। 3 अप्रैल को मौके से एक जवान का शव बरामद किया गया था। 21 जवान लापता थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS