जेएन मेडिकल कॉलेज में अब पीजी की डेढ़ सौ सीट, फोरेंसिक मेडिसिन की 5 सीटों को मिली हरी झंडी

Raipur JN Medical College: पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में इसी शिक्षण सत्र में एमडी-एमएस की 150 सीटों पर एडमिशन होगा। एनएमसी द्वारा फोरेंसिक मेडिसिन की पांच एमडी सीटों के लिए लेटर ऑफ इंटेट जारी किया गया है। इसी तरह एमबीबीएस की 150 सीटें भी बढ़कर 200 हो जाएंगी।
मेडिकल काॅलेज के एनएमसी सेल के चेयरमैन डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का प्रारंभ में भेजे गए आवेदन के आधार पर एनएमसी की टीम ने 5 जनवरी विभाग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में फैकल्टी, उनके अनुभव, शोध प्रकाशन, शिक्षण सुविधाएं और उपलब्ध अधोसंरचना संतोषजनक एवं निर्धारित मापदंडों के पाए जाने पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है। औपचारिकता की पूर्ति के लिए शासन से इस पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रवेशित विद्यार्थियों को नियमानुसार स्टायपेंड मुहैया कराने की अंडरटेकिंग दी जाएगी।
इस आधार पर लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी किया जाएगा। फोरेंसिक मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा बंसल जैन और प्रोफेसर डॉ. आरके सिंह के मार्गदर्शन में विभाग को सराहनीय उपलब्धि मिली है। पांच सीटों को मिलाकर रायपुर मेडिकल काॅलेज में एमडी-एमएस की कुल 150 सीटें हो गई हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा यहां न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी में सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम एमसीएच के लिए भी 6 सीटें उपलब्ध हैं। इसके साथ काॅलेज में संचालित एमबीबीएस के कोर्स की पचास सीटों की वृद्धि की पूरी संभावना बन चुकी है। ईडब्लूएस की सीटों को मिलाकर यहां 240 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS