एमआईसी की बैठक आज, आधा दर्जन चौराहों के नामकरण पर होगी चर्चा

एमआईसी की बैठक आज, आधा दर्जन चौराहों के नामकरण पर होगी चर्चा
X
रायपुर नगर निगम में मेयर इन कौंसिल की बैठक 17 जनवरी को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से होगी।

रायपुर नगर निगम में मेयर इन कौंसिल की बैठक 17 जनवरी को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से होगी। गांधी सदन के एमआईसी कक्ष में होने वाली बैठक में शहर के आधा दर्जन चौक-चौराहों के नामकरण महापुरुषों के नाम से किए जाने संबंधी प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे जाएंगे। इसके साथ ही 10 जोन के निराश्रित, दिव्यांग, विधवा, सामाजिक सुरक्षा संबंधी प्रकरण पर एमआईसी में मुहर लगेगी।

मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय के एमआईसी कक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक रखी गई है, जिसमें रायपुर नगर निगम के बजट को लेकर भारसाधक सदस्यों से विभागवार सुझाव मांगे जाएंगे। इसके साथ शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने जनभागीदारी और केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में वार्डवार सफाई गतिविधियों की समीक्षा होगी।

Tags

Next Story